न्यूज11 भारत
रांचीडेस्कः आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है. इसपर जमीन कब्जा और काले धन को जमीन खरीद में लगातार सफेद करने का गंभीर आरोप है.और वह कई जांच एजेंसियों के रडार पर है. वहीं विक्की को जिला बदल करने की तैयारी में रांची पुलिस और प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में लगी है.
अपराधियों को जिला बदर करने की दिशा में DC ने बढ़ाएं कदम
प्रशासन और पुलिस ने ऐसे करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को जिला बदर करने की तैयारी की है. और इसे लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा से रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त और दागी व्यक्तियों की लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है. वहीं एसएसपी के निर्देश के आधार पर डीसी ने अपने कोर्ट में कार्रवाई शुरू करते हुए अपराधियों को जिला बदर करने की दिशा में अपने कदम भी बढ़ा दिए है. आपको बता दें, साल 2023 में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त करीब 170 से अधिक लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने एक्शन लेते हुए जिला बदर, थाना हाजिरी और CCA की कार्रवाई की थी.
इधर, जिला बदर के साथ कुछ अपराधिक गतिविधियों के व्यक्तियों के थाना हाजिरी को लेकर रांची एसएसपी ने डीसी को प्रस्ताव भी भेजे है. जिसमें संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जा रहा है. वहीं अगर उनके जवाबों से जिला प्रशासन और पुलिस संतुष्ट नहीं होता है तो उनपर थाना हाजिरी और जिला बदर की कार्रवाई होगी. बता दें, जिला बदर के लिए इस बार जिन लोगों के नाम प्रस्तावित किए गए है उसमें एक कुख्यात महिला का नाम भी शामिल है. जिसपर जमीनों पर कब्जा करने के लिए गैंग चलाने का आरोप है.
22 लोगों को जिला बदर और 3 के खिलाफ थाना हाजिरी
विक्की जायसवाल उर्फ ऋषि रंजन, संदीप थाना, अली खान (डोरंडा), सीमा तिर्की, बिट्टू मिश्रा, संदीप बागे, आनंद राय, मुन्ना उरांव, सरफराज उर्फ़ भोलू, मिथिलेश महतो, मजीद अंसारी, सजल कुमार महतो, मनु कुरैशी, अली खान (चान्हो), तस्लीम खान, खैरुद्दीन अंसारी, राकेश सिंह उर्फ़ डिंपू सिंह, चिंटू बड़ाइक, अफसरी अंसारी, परवेज आलम, पप्पू गद्दी, अली हुसैन.
वहीं प्रशासन ने छोटू रजक, सैयद सरताज शाह और सूरज करमाली को थाना हाजिरी के लिए प्रस्ताव भेजा है.