न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारे में बता रहे है जहां जाकर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बेहद शानदार तरीके से व्यतीत कर सकते .
लद्दाख
लद्दाख भारत की एक ऐसी जगह है जहां पर्यटकों का तांता सालों पर लगा रहता है. अगर आप भी घूमने के लिए कोई बेस्ट प्लेस खोज रहे है तो एक बार आप यहां जरुर आए. यहां पर सर्दियों के दिनों में पूरा इलाका बर्फ से ढंका होता है लेकिन वहीं बात करें जून-जुलाई की तो यहां बर्फ नहीं के बराबर ही होती है. बता दें कि लद्दाख रोड ट्रिप के लिए काफी मशहूर है. यहां कई ऐसी जगह है, जो आपको अपनी सुंदरता से आकर्षित करती है. यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है.
कश्मीर
कश्मीर को धरती के स्वर्ग भी कहा जाता है. यहां का मौसम गर्मी के दिनों में काफी अच्छा रहता है. बता दें कि यहां की ऊंची-ऊंची पहाडियां, घाटियों के बीच बहती झीलें और खूबसूरत वादियां आपके मन को मोहने के लिए काफी है. वहीं कश्मीर के गुलमर्ग में अप्रैल से जून के आसपास आप जा सकते है. बता दें कि अप्रैल वो मौसम होता है जब पर्यटक हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां देख सकते है. अगर आप भी शहरी भागदौड़ से थक गए हैं तो कश्मीर की खूबसूरती आपके मन को शांति दें सकती है.
ऊटी (तमिलनाडु)
बता दें कि नीलगिरि पहाड़ियों में बसा, ऊटी फेमस हिल स्टेशनों में से एक है. ऊटी अपने अच्छे मौसम और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. बता दें कि यहां के वनस्पति उद्यानों में रंग भरती है जिसमें ऑर्किड रोडोडेंड्रोन,और गुलाब जैसे फूल अच्छी तरह से खिल जाते हैं. यहां आप बॉटनिकल गार्डन, अन्नामलाई मंदिर, द टी फैक्ट्री, हिडन वैली, एको रॉक, वैक्स म्यूजियम, डॉलफिन्स नोज, रोज गार्डन, सिम्स पार्क,जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. ये जगह छुट्टियां बिताने के लिए बेहतर जगह है.
हिमाचल प्रदेश
अगर आप भी गर्मियों में कही जाना चाहते है तो हिमाचल प्रदेश आपके लिए एक बेहतर जगह हो सकती है. यहां आप मनाली और शिमला घूम सकते है.
कूर्ग (कर्नाटक)
कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. कूर्ग अपने कॉफी बागानों और धुंध भरी पहाड़ियों के लिए फेमस है. बता दें कि यहां की पहाड़ियां कॉफी के फूलों की सुगंध और कॉफी की झाड़ियों को ढंकने वाले सफेद फूलों से काफी अच्छी लगती है. आप यहां घूमने आ सकते है.