Sunday, Jan 19 2025 | Time 06:52 Hrs(IST)
राजनीति


400 सीटों पर मोदी तो POK होगा भारत में: हिमंता

400 सीटों पर मोदी तो POK होगा भारत में: हिमंता

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः-असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा बुधवार को झारखंड में  बीजेपी के स्टार प्रचारक के रुप में नजर आए. उन्होंने रजरप्पा, चिरकुंडा और देवरी में जमकर दहाड़ लगाते हुए एक तरफ जहां मोदी को 400 सीट जीतने पर POK को भारत में शामिल करने का दावा कर दिया वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने भाजपा के कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग के प्रत्याशी मनीष जायसवाल और धनबाद में ढुल्लू महतो के समर्थन में वोट अपील की. हिमंता विस्वा सरमा को विपक्ष हमेशा कटघरे में खड़े करता रहा है. कांग्रेस और जेएमएम का दावा है कि हिमंता पर ईडी का दवाब बनाकर उन्हें भाजपा में शामिल किया गया और उसके बाद उनपर लगे भ्रष्टाचार के दाग धोए जा रहे हैं. 

 

झारखंड से साधा मथुरा-काशी पर निशाना

हिमंता ने झारखंड से सीधे काशी और मथुरा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस बार देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार को जनता 400 सीट से उपर का तोहफा देती है तो बीजेपी श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर बना डालेगी वहीं काशी के ज्ञानवापी में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद कानूनी अड़चनों को दूर कर यह सारे लंबित कार्य निपटाए जाएंगे.

 

300 सीट पर आए तो राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा

हिमंता ने ज़नसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की सरकार जब 300 सीटों पर आयी तो सबसे पहले कश्मीर से धारा 370 हटाया गया वहीं रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को भी बेहतरीन तरीके से पूर्ण किया गया. गरीबों के लिए आयुष्माण कार्ड योजना समेत कल्याण और विकास के कई कार्य पूरे किए गए. देश के नेतृत्व के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को मोदी के जैसा सशक्त नेतृत्व की जरुरत हमेशा रहेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल परिवारवाद की राजनीति कर रहा है इसलिए उनके पास पीएम पद का कोई चेहरा ही नहीं है. देश को राष्ट्रवाद की जरुरत है जो केवल मोदी की सरकार दे सकती है





 
अधिक खबरें
BREAKING: चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:43 PM

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला किया गया है. आप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका जा रहा है. आप ने हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया और दावा किया कि केजरीवाल पर भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के लोगों ने हमला किया, जो उस समय प्रचार कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 6:22 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

JMM ने कई जिलों के संयोजक मंडली का किया गठन, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 5:44 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देवघर, चतरा, पलामू, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा एवं सिमडेगा के संयोजक मंडली का गठन कर दिया है.

प्रवीण प्रभाकर कल करेंगे घर वापसी, AJSU पार्टी की एक बार फिर से लेंगे सदस्यता
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 1:00 PM

झारखंड की सियासी बाजार से के बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवीण प्रभाकर कल यानी रविवार 19 जनवरी को घर वापसी करेंगे यानी वह कल AJSU में शामिल होंगे. इसे पहले उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए थे. उन्होंने AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में उनके साथ तस्वीर भी शेयर की थी. आपको बता दे कि आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर कभी आजसू के कोर टीम के नेता हुआ करते थे.

प्रवीण प्रभाकर कर सकते हैं घर वापसी, AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो से की मुलाकात
जनवरी 18, 2025 | 18 Jan 2025 | 9:21 AM

झारखंड की राजनीति से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवीण प्रभाकर घर वापसी यानी AJSU पार्टी में वापस आ सकतें है. उन्होंने AJSU पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट की है. आपको बता दे कि आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर कभी आजसू के कोर टीम के नेता हुआ करते थे.