Monday, May 20 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
झारखंड


धनगड्डा भंडार में लगी आग, एक दर्जन परिवार हुए बेघर, एक करोड़ के नुकसान का अनुमान

धनगड्डा भंडार में लगी आग, एक दर्जन परिवार हुए बेघर, एक करोड़ के नुकसान का अनुमान
शैलेश/न्यूज़11 भारत

चतरा/डेस्क: चतरा जिले के टंडवा धनगड्डा भंडार में मंगलवार को अचानक आग लग गई. जिससे पूरा धनगड्डा भंडार खपड़ैल घर जलकर खाक हो गया. घटना के बाद लगभग डेढ़ दर्जन परिवार बेघर हो गए. बताया गया कि घटनास्थल के पश्चिम दिशा में पूर्व से ही झाड़ी में आग लगा दी गई थी, उसी आग ने खपड़ैल घर को अपने चपेट में ले लिया. उस वक्त घर के लोग सो रहे थे. जब घर से धुआं निकलने लगा तो ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया और घरवालों को जानकारी दी, तबतक देर हो चुकी थी. आग हवा के तेज बहाव के कारण पूरे घर में पकड़ लिया. जिसके बाद लोगो ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी.

 


 

हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग आसपास के सभी घरों तक पहुंच गई थी. बाद में दमकल की तीन गाड़िया आई पर पानी के आभाव में घरों को बचाने में असफल रही. जिससे घर मे रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही करोड़ो रूपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस दौरान विभिन्न घरों मे रखे पांच सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गए, जिससे आग और भड़क गई. घटना में तपेश्वर नारायण दास, जयकृत नारायण दास, जयप्रकाश सिंह, ललित नारायण दास, उपेन्द्र दास, प्रमोद दास, प्रकाश नारायण दास, आंनद सिंह, रंजन नारायण दास, अखलेस्वर नारायण दास, संजय नारायण दास, अजय नारायण दास, सतीश नारायण दास, चिंटू सिंह, विकास सिंह, पवन नारायण दास समेत अन्य लोग पूरी तरह बेघर हो गए. घटना की सूचना के बाद सीओ विजय दास के नेतृत्व में बचाव राहत का कार्य चला गया. सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार के क्षतिपूर्ती का आकलन किया जा रहा है. जिसके बाद मुआवजा दिया जाएगा.
अधिक खबरें
कुकडु में बन रहे पानी टंकी से पाइप चोरी करते हुए वैन पकड़ाया
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:31 PM

चांडिल अनुमंडलीय क्षेत्र के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के डाटम में बन रहे पानी टंकी से 11 पाइप चोरी करके भाग रहे गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया. ठीकेदार का साइट इंचार्ज सुशील महतो ने बताया कि उन्हें सुबह खबर मिली कि कोई बड़ा वैन डाटम साइट से पाइप को लेकर भाग रहा था. जब उनके लेबर ने दौड़ाया तो गाड़ी भागने लगा और इसी क्रम में मुख्य मार्ग पहुंचने से पहले ही कीचड़ में फंस गया. गाड़ी फंसने के बाद चालक फरार हो गया. वहीं उन्होंने ठीकेदार को घटना की जानकारी फोन के माध्यम से दिया.

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:29 PM

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित राज क्लासेज में आयोजित हुई. जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह उपस्थित हुए.इसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा ने की. संचालन गोपाल सिंह असरफी हॉस्पिटल ने किया. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने बच्चों से मिलकर, बड़े बुजुर्गो जवानों से मिलकर एक मांग पत्र तैयार किया है, जो सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा.

20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:15 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 20 मई को धनबाद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह धनबाद में दो जगहों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बाबूलाल मरांडी निरसा थाना की रंगामाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर फुटबॉल मैदान में 11:30 बजे से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव भी मौजूद रहेंगे.

सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:56 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ प्रभात श्रीवास्तव ने उपस्थित संसिमित सभी बंदियों को उनके मौलिक अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही एलएडीसीएस के द्वारा उनके हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया.

मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुमला रेफर
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:43 PM

चैनपुर मुख्यालय क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा के बर ढोड़ा के समीप का है जहां नातापोल गांव निवासी राहुल लकड़ा पिता सोमरा लकड़ा एवं विमल खेस पिता इलजियुस खेस मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घायल युवक विमल का पेट एवं पैर बुरी तरह चोटिल हो गया है.