Saturday, Jul 27 2024 | Time 11:14 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा दुष्कर्म और महिला हिंसा मामले में रेड जोन बना हुआ है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि हैं उदासीन- अगुस्टीना सोरेंग
  • PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
झारखंड


झारखंड में फर्जी प्रमाण पत्र वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

झारखंड में फर्जी प्रमाण पत्र वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
न्यूज11 भारत




रांचीः झारखंड में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर काम कर रहे पारा शिक्षकों के खिलाफ अब सरकार कार्रवाई करेगी. राज्य में 60 हजार से अधिक पारा शिक्षक, सहायक शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना की तरफ से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि वैसे पारा शिक्षक जिनके डिग्री फर्जी हैं और वे उसके आधार पर नौकरी कर रहे हैं, उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाये और मानदेय की वसूली की जाये. इसे लेकर सभी जिलों से कार्यरत सहायक शिक्षकों की रिपोर्ट मुख्यालय में मांगी गयी है. 

 

5 सौ से अधिक पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र मिले फर्जी

इसे लेकर परियोजना निदेशक किरण पासी ने बताया कि पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अभी चल रही है. इसमें कई पारा शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ियां पायी गयी है. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से पारा शिक्षकों के लिए आकलन की परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा के पहले सभी पारा शिक्षकों के डिग्री से संबंधित दस्तावेज, प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. अब तक की जांच में पांच सौ से अधिक पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं. इसको लेकर ही राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को पत्र भेजा गया है, जिसमें 31 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा परियोजना इसी रिपोर्ट के आधार पर पारा शिक्षकों पर एफआईआर से लेकर मानदेय वसूली करने तक का काम करेगी.  

 


 

पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश 

बता दें, राज्य के विभिन्न जिलों के 133 पारा शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने प्रमाण पत्र जांच के दौरान अपना त्यागपत्र दे दिया है. ऐसे पारा शिक्षकों के त्यागपत्र देने की वजह जांचने को कहा गया है. अगर त्यागपत्र देने की वजह फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करना आया तो ऐसे पारा शिक्षकों से मानदेय के भी वसूली तक होगी. वहीं, 107 पारा शिक्षक ऐसे भी हैं जो लंबे समय से स्कूल से गायब हैं. इनपर भी कार्रवाई करने को कहा गया है दो सौ से अधिक पारा शिक्षकों ने जांच के लिए अपने सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किये. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् ने ऐसे पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश  दिया है. 
अधिक खबरें
टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:37 AM

डर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी जवाब दाखिल करेगी. 19 जुलाई को याचिका दाखिल कर आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है.

Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:14 AM

झारखंड के लगभग अधिकांश जगहों पर पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बावजूद, सामान्य से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान दक्षिणी भागों की तुलना में झारखंड के उत्तरी भागों में कम बारिश हुई है. सावन के शुरू होते ही मानसून ने जोर पकड़ ली है.

आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अग्रिम जमानत के लिए करना होगा इंतजार, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:48 AM

8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत के लिए और इंतजार करना होगा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 5 अगस्त को होगी. ईडी ने विनोद कुमार सिंह को जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी बनाया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विनोद सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.

सदन में गरजे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, उठाया शाह कमीशन की रिपोर्ट का मामला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:11 AM

शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने शाह कमीशन की 1975 के आपातकालीन में हुए घोर अत्याचार पर रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा नष्ट करने का मुद्दा उठाया. सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी इस विषय को उठाने के लिए दीपक प्रकाश की सराहना और समर्थन किया. राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें. उन्होंने उस काल खंड को "डार्केस्ट पीरियड ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" के रूप में संबोधित किया और इस विषय को अति महत्वपूर्ण बताया.

जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, आज की रात ईडी की कस्टडी में रहेगा
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:29 AM

रांची के ईडी दफ्तर में जमीन कारोबारी कमलेश से पूछताछ जारी है. अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता है तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसे में कमलेश की मुश्किल बढ़ सकती है. रांची पुलिस ED दफ्तर पहुंची है. डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है.