Monday, May 20 2024 | Time 00:31 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


बिरसा डेंटल कॉलेज (बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी) का लाइसेंस बीएसएल ने किया रद्द, तीन अन्य पर भी हुई कार्रवाई

बिरसा डेंटल कॉलेज (बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी) का लाइसेंस बीएसएल ने किया रद्द, तीन अन्य पर भी हुई कार्रवाई

कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत 


बोकारो/डेस्क: बोकारो स्टील प्रबंधन ने सेक्टर 8 सी में बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित बिरसा डेंटल कॉलेज को लाइसेंस पर किए गए, आवंटन को रद्द कर दिया है. लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन और बकाया भुगतान न करने को लेकर बीएसएल ने ये कदम उठाया है. पत्राचार के माध्यम से बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव को बिल्डिंग समेत पूरे परिसर को खाली कर बीएसएल को सौंपने का निर्देश भी दिया गया है.

 

बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी को 1999 में हुआ था आवंटन, बिना अनुमति लिए संचालित होने लगा अस्पताल -

बताया गया कि बीएसएल ने बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी को जुलाई 1999 में लाइसेंस के तहत  कैंपस सहित ओल्ड बीआइवी-8 सी बिल्डिंग आवंटित किया था. निर्धारित शर्तों के अनुसार आवंटि द्वारा समय-समय पर लाइसेंस नवीनीकरण किया जाना था. इसको लेकर वर्ष 2014 के बाद बीएसएल की और से किए गए लगातार पत्राचार के बावजूद बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी ने लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराया, न ही बकाया राशि का भुगतान किया. इतना ही नहीं, लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए  बीएसएल से अनुमति लिए बिना उक्त संस्था द्वारा परिसर में जैन हॉस्पिटल चलाया जा रहा है. जो 50 बेड का अस्पताल है. आवंटित बिल्डिंग में भी बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी ने बिना कोई अनुमति लिए मॉडिफिकेशन कर लिया, साथ ही परिसर के ओपन लैंड में अनधिकृत निर्माण कर लिया है. इसके अलावा उक्त आवंटित परिसर में बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अन्य व्यवसाय भी अवैध रूप से की जा रही थी.

 

बिजली काटने और परिसर को खाली करने की प्रक्रिया जल्द-

उपरोक्त के आलोक में बिरसा डेंटल कॉलेज (बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी) का लाइसेंस बीएसएल द्वारा रद्द कर दिया गया है. जल्द ही इस परिसर का बिजली काटा जाएगा, साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त पूरे परिसर को खाली कराया जाएगा. 

 

सिटी सेंटर, सेक्टर 3 तथा सेक्टर 9 में एक-एक प्लाट भी किया रद्द-

 बिरसा डेंटल कॉलेज के अलावा बोकारो स्टील प्रबंधन ने लीज़ की शर्तों के उल्लंघन और बकाया का भुगतान न करने पर सेक्टर के अलग-अलग हिस्से में तीन अन्य प्लाट भी रद्द कर दिया. इनमें सिटी सेंटर का प्लॉट नंबर पी-33 (तृप्ति नारायण झा के नाम पर आवंटित ), सेक्टर -3 में प्लॉट नंबर एसएसपी-4 (फूलचंद प्रसाद के नाम पर आवंटित) तथा सेक्टर-9 में प्लॉट नंबर एसएसपी-15 (हरबंस सिंह के नाम पर आवंटित) शामिल है. इन सभी प्लॉट की बिजली भी काटने के उपरांत इन्हें खाली कराया जाएगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि लीज़ अथवा लाइसेंस रिन्यूअल ससमय न कराने, बकाये का भुगतान न करने और  लीज़ / लाइसेंस  की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी.
अधिक खबरें
जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.