Tuesday, May 21 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


अपराध को अंजाम देने के लिए जुटे अपराधियों को बोकारो पुलिस ने दबोचा

अपराध को अंजाम देने के लिए जुटे अपराधियों को बोकारो पुलिस ने दबोचा
कृपा शंकर / न्यूज11 भारत

बोकारो/डेस्कः बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना अंजाम देने से पहले बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ चार युवकों को दबोच लिया. मामला रविवार की है. बताया जाता है कि बोकारो एसपी को गुप्त सूचना मिली कि किसी अपराध को अंजाम देने की नीयत से कुछ अपराधी किस्म के युवा हथियार के साथ दुंदीबाग स्थित माडी पट्टी में जुटे है. सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. दुंदीबाग माडी पट्टी से एक देसी लोडेड रिवाल्वर, एक देसी लोडेड कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. 

 


 

यह जानकारी सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने सिटी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. कहा कि किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इन अपराधियों के इक्ट्ठा होने की सूचना मिली. इस सूचना पर टीम ने छापेमारी कर हथियार सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. साथ ही हथियार भी बरामद किया गया. कहा कि सिटी थाना क्षेत्र स्थित दुदीबाग, माडी पट्टी निवासी 20 वर्षीय शिवा कुमार, धर्मेन्द्र यादव, स्थायी पता बिहार पटना जिला अंतर्गत दानापुर के गोला रोड टी प्वाइंट के निकट, बिहार के औरंगाबाद स्थित देव थाना क्षेत्र कामा बीघा निवासी पंकज कुमार तथा कॉ-ऑपरेटिव, दुंदीबाग आरा खटाल से बिहार के आरा जिला अंतर्गत आरा मुफस्सिल के सालेमपुर निवासी आनन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि शिवा कुमार के खिलाफ पहले से बीएस सिटी थाना में चार आपराधिक मामला दर्ज है. 

 

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व अन्य

इस छापेमारी दल में सिटी थाना निरीक्षक सह प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना निरीक्षक सह प्रभारी सुभाष चन्द्र सिंह, सेक्टर 6 थाना निरीक्षक सह प्रभारी ढेना किस्कू, पिंड्राजोरा थाना अवर निरीक्षक सह प्रभारी रवींद्र कुमार, प्रभात कुमार, गुलटन मिस्त्री, माहती बोयपाई, कुलदीप कुमार राम, शैलेन्द्र पासवान, आरक्षी सिद्धेश्वर प्रसाद, केदार दास, विजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल तथा सुधीर हेंब्रम शामिल थे.
अधिक खबरें
कसमार के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग ने की छापामारी, पश्चिम बंगाल का बीयर व देशी शराब किया बरामद
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 7:27 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन पर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार व निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में कसमार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी की गई.

वोट बहिष्कार को लेकर नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:52 PM

लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने एक बार फिर से पर्चा चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चा के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर एवं दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है.

जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.