Tuesday, May 21 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को जमशेदपुर लोकसभा सीट से दाखिल करेंगे नामांकन, साकची में बोधि मंदिर मैदान में जनसभा

भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को जमशेदपुर लोकसभा सीट से दाखिल करेंगे नामांकन, साकची में बोधि मंदिर मैदान में जनसभा

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो  30 अप्रैल मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. विद्युत वरण महतो के नामांकन को लेकर भारतीय जनता पार्टी व आमजनों में खासा उत्साह है. भारतीय जनता पार्टी विद्युत वरण महतो के नामांकन समारोह को ऐतिहासिक रूप से सफल एवं भव्य बनाने को लेकर व्यापक तैयारी कर रही है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे. यहां नामांकन से पूर्व विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. नामांकन के दौरान भाजपा एवं एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. 

 


 

बोधी मैदान में सुबह 10:00 बजे होगी जनसभा 

जमशेदपुर लोकसभा मीडिया प्रबंधन विभाग के अनिल मोदी और प्रेम झा ने संयुक्त रूप से बताया कि 30 अप्रैल को सांसद विद्युत वरण महतो एवं अन्य नेता सुबह 10 बजे साकची स्थित बोधी मंदिर मैदान में  जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं का जुटना प्रारंभ हो जाएगा. वहीं, नामांकन समारोह में एनडीए के घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ शहर के कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी शमिल होंगे.  इस जनसभा में भाजपा के वरीय नेताओं के संग एनडीए के कई अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. 

 

नामांकन कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न मंडल में हो रही बैठकें 

उन्होंने बताया कि नामांकन समारोह की सफलता के लिए जमशेदपुर लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद और भाजपा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा की देखरेख में विभिन्न मंडलों में बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है. जनसभा के बाद सांसद विद्युत वरण महतो कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में डीसी ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
अधिक खबरें
पाइप लाइन का लोहा काटने के दौरान दबने से मजदूर की मौत
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:52 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत अभिजीत पावर प्लांट के पूर्वी दिशा स्थित चट्टी नदी के समीप अवैध रूप से लोहे के पाइप की कटिंग कर रहे एक युवक की स्क्रैप से दबाने से मौत होने का मामला सामने आया है. मामला रविवार दोपहर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सकिन्द्र राम पिता कुंदन राम (चकला) के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत पावर प्लांट द्वारा पूर्व दिशा में रिजर्व वायर हेतु पाइपलाइन का निर्माण कराया गया था, यह बड़े व चौड़े व्यास के पाइप पानी को रिजर्व वायर तक पहुंचाने के लिए लगाया गया था. पिछले दिनों अभिजीत पावर प्लांट से लगातार स्क्रैप चोरी काम मामला सामने आ रहा था

बाराद्वारी के कुम्हारपाड़ा के मंदिर में 6 जून को आयोजित होगा भव्य जागरण 5 जून को निकलेगी कलश यात्रा
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:42 PM

बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. इसमें मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 जून को सुबह 6 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है.

पीएम माल में डीसी ने लांच किया जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग 'देश ये आगे बढ़ेगा', चला मतदाता जागरूकता अभियान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:33 PM

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को वृहद स्तर पर ले जाते हुए रविवार को पीएम मॉल में युवाओं के बीच 25 मई को मतदान का संदेश दिया गया. लगभग 5000 लोग इस विशेष पल के गवाह बने.

कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की चुनावी  सभा में भारी  संख्या  मे कोल्हान के अधिवक्ता भी  भाग लेंगे: राजेश शुक्ल
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:43 PM

प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग झारखंड प्रदेश के प्रदेश संयोजक और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल होने वाली घाटशिला की चुनावी सभा मे भारी संख्या मे कोल्हान प्रमंडल के विधि और कानून विभाग के पदाधिकारी और अधिवक्ता भी भारी संख्या मे भाग लेंगे.

JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:39 PM

जेएससीए की ओर से आयोजित बी डिवीजन टूर्नामेंट में घाटशिला रुरल ब्लू की टीम चैंपियन बन गई है और ए डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है. जेएसएसी रूरल कमेटी ने आज शनिवार को सभी खिलाड़ियों को पथेर पांचाली में एक समारोह में सम्मानित किया गया.