Friday, May 10 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


बिरसानगर के व्यक्ति का 20 लाख रुपए की फिरौती के लिए पश्चिम बंगाल के 5 लोगों ने किया था अपहरण, पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद

बिरसानगर के व्यक्ति का 20 लाख रुपए की फिरौती के लिए पश्चिम बंगाल के 5 लोगों ने किया था अपहरण, पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद
मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क: बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर एक दास पाड़ा के रहने वाले निरंजन दास का कुछ बदमाशों ने 20 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. बिरसानगर थाना पुलिस ने एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर 4 घंटे के अंदर पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से अपह्रत निरंतर निरंजन दास को भी छुड़ा लिया गया है. इन सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के सामने पेश किया गया और इसके बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से एक बलेनो कार, एक एप्पल कंपनी का टैबलेट समेत 8 मोबाइल फोन बरामद किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 

उनमें पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले का बाघमुंडी थाना क्षेत्र का डॉक्टर उर्फ चमन खान है. चमन खान अपहरणकर्ताओं का सरगना है.  इसके अलावा बाघमुंडी का ही रहने वाला सुदीप राय, तपन रजक, तपन रजक की पत्नी करुणा रजक और विकास सिंह मोर भी गिरफ्तार हुए है. पुलिस ने इनके पास से सैमसंग कंपनी का एक स्क्रीन टच मोबाइल, नोकिया कंपनी का एक कीपैड मोबाइल, कार्बन कंपनी का कीपैड मोबाइल रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल, मोटोरोला कंपनी का कीपैड मोबाइल, वीवो कंपनी का नीले रंग का स्क्रीन टच मोबाइल, नार्जो कंपनी का भूरे रंग का स्क्रीन टच मोबाइल, सैमसंग कंपनी का काले रंग का कीपैड मोबाइल, एप्पल कंपनी का भूरे रंग का टैबलेट और घटना में प्रयुक्त बलेनो कर बरामद की है. 

 

एक लाख रुपए का कर्जदार था निरंजन 

बिरसानगर थाना क्षेत्र के दास पाड़ा के रहने वाले निरंजन दास ने डॉक्टर उर्फ चमन खान से एक लाख रुपया उधार लिया था। डॉक्टर चमन खान अयोध्या हिल्स में एक रिसॉर्ट बना रहा है. इसके लिए उसने काफी पैसा लोगों से लिया है. अपने इलाके के कई लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर काफी रकम ली है। जब यह लोग अपना पैसा मांग रहे थे तो डॉक्टर चमन खान ने उनको बताया कि बिरसानगर का एक व्यक्ति उनका कर्जदार है. उसे चलकर उठा लेते हैं, इसी के बाद सब लोग मिलकर निरंजन दास को बलेनो कार पर उठाने आए और उठा कर ले जा रहे थे। इसकी शिकायत बिरसानगर थाने में दर्ज होने के बाद बिरसानगर थाना पुलिस हरकत में आई और पुरुलिया पुलिस से तालमेल कायम किया. इसके बाद बिरसानगर थाना पुलिस ने पुरुलिया पुलिस के साथ मिलकर सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

 

पत्नी ने दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा

अपहर्ताओं ने निरंजन दास का अपहरण 29 फरवरी को शाम 4:00 बजे किया था. इसके बाद निरंजन दास की पत्नी आशा दास ने बिरसानगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. अपहरण केस के मुकदमे में डॉक्टर उर्फ चमन खान को नामजद किया गया था। जिस कार से यह लोग निरंजन दास को पकड़ कर ले जा रहे थे उस कार का नंबर भी निरंजन दास की पत्नी को मालूम था. इसके अलावा चार-पांच अन्य लोगों पर भी FIR की गई.

 

प्राइवेट जॉब करता है निरंजन

एसएसपी ने बताया कि अपहृत निरंजन प्राइवेट जॉब करता है. पुलिस की जांच में पता चला की निरंजन दास ने डॉक्टर उर्फ चमन खान से एक लाख रुपए उधार लिया था. लेकिन, डॉक्टर चमन खान ने इस नियत से निरंजन दास का अपहरण किया था कि उसे लगभग 20 लाख रुपए की फिरौती वसूल करनी है. एसएसपी ने बताया कि यह लोग जब निरंजन दास को अपने ठिकाने पर ले जा रहे थे तभी इनको गिरफ्तार कर लिया गया था. इनका प्लान था कि यह निरंजन दास को अपने ठिकाने पर ले जाते और उसके बाद उसकी पत्नी को फोन कर फिरौती की मांग करते. 
अधिक खबरें
जमशेदपुर लोक सभा सीट पर बचे 25 प्रत्याशी, लगेगी ईवीएम की दो बैलेट यूनिटें
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 9:33 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट से गुरुवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. गुरुवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था.

पोस्टल बैलेट से मतदान के चौथे दिन 276 मतदाताओं ने डाला वोट
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 9:20 PM

चुनाव ड्यूटी व आवश्यक सेवाओं के काम में लगे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन 276 लोगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाले.

डीसी ने पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र, स्ट्रॉन्ग रूम व कोषांगों का किया औचक निरीक्षण, पारदर्शी निर्वाचन को लेकर दिए  दिशा-निर्देश
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 9:13 PM

जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने एसडीओ कार्यालय धालभूम व आईटीडीए कार्यालय में बनाये गए पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया.

पर्दानशीं महिलाओं के लिए शहर में बनाए गए 267 बूथ, एक महिला अधिकारी की हुई है तैनाती
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:28 PM

जमशेदपुर लोक सभा सीट पर पर्दानशीं महिलाओं के लिए 267 बूथ बनाए गए हैं. यह बूथ मुस्लिम बहुल इलाके में हैं. इन बूथों पर पी 2 मतदान अधिकारी महिला मतदान कर्मी को बनाया गया है. किसी को शक होने पर यह महिला मतदान अधिकारी पर्दानशीं महिला मतदाता की पहचान मतदाता सूची से करेगी.

एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में टीनप्लेट में बांटी गई मतदाता पर्ची, चलाया जागरूकता अभियान
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:22 PM

एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में टीनप्लेट में मतदाता पर्ची का वितरण किया गया. टीनप्लेट के कई इलाकों में मतदाता पर्ची बांटी गई. मतदाता पर्ची के वितरण के समय एसडीओ पारुल सिंह खुद मौजूद रहीं.