Monday, May 20 2024 | Time 06:20 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » कोडरमा


झुमरी तिलैया बाईपास में निर्माणाधीन फोरलेन से वायु प्रदूषण, सांस लेने में हो रही लोगों को परेशानी

झुमरी तिलैया बाईपास में निर्माणाधीन फोरलेन से वायु प्रदूषण, सांस लेने में हो रही लोगों को परेशानी
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया बाईपास में निर्माणाधीन फोरलेन के कारण वायु प्रदूषण से लोग परेशान है. तिलैया बाईपास में कई जगह पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण को लेकर जगह-जगह फ्लाई ऐश का भराव किया गया है, साथ ही अस्थाई रास्तों के जरिए बाईपास से वाहनों का परिचालन भी दिनभर हो रहा है. 

 

फ्लाई ऐश के साथ-साथ मिट्टी युक्त सड़क से अक्सर धूल उड़ते रहते हैं, जिसके कारण सड़क पर चलने वाले राहगीरों की परेशानी तो बढ़ी हुई है, इसके अलावे सड़क के किनारे व्यवसाय चलाने वाले लोग भी परेशान है. लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण कर रही आरकेएस कंपनी अस्थाई सड़क पर पानी का छिड़काव ठीक ढंग से नहीं करती है, जिसके कारण वाहनों के परिचालन के साथ दिनभर धूल हवा में उड़ते रहते हैं. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.

 


 

फिलहाल कुछ दिनों से निर्माण कार्य भी रुका हुआ है, जिसके कारण सड़क में भारा गया फ्लाई एस दिनभर हवा के साथ उड़ता रहता है, जिसके कारण लोग वायु प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं. तिलैया बाईपास में दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि हवा में उड़ने वाले धूल ढक्कर से न सिर्फ उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है और जब इस बात की शिकायत आरकेएस कंपनी के स्थानीय ठेकेदारों से की जाती है, तो वे लोग भी ध्यान नहीं देते हैं. लोगों ने हर 2 घंटे के नियमित अंतराल पर पानी छिड़काव करने की मांग की है.
अधिक खबरें
निकाली गई निशान यात्रा, हुआ ताली कीर्तन का आयोजन
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 4:44 PM

श्याम महिला समिति के तत्वाधान में रविवार को शहर के झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा निकालने के पूर्व मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना पुजारी जीवकांत झा ने कराई. इसके बाद एक सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का दरबार सजा.

स्कूली बच्चों और जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर किया गया नुकड़ नाटक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:32 PM

जिला प्रशासन और स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर नुकड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक में कोडरमा जिले के भीडभाड़ वाली जगह पर स्कूली बच्चों ने मतदान करने को लेकर लोगों प्रेरित कर रहे हैं, वहीं मतदान के समय किन दस्तावेजों को साथ लेकर जाना, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं.

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर प्रेरणा शाखा ने लगाया वाटर कूलर यात्रियों को मिलेगी राहत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:22 PM

कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर संख्या 3 पर प्रेरणा शाखा के द्वारा अमृतधारा प्रकल्प के तहत वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया. यह वाटर कूलर स्व. गोविंद राम लड्ढा के सौजन्य से लगाया गया है.

20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 4:21 PM

कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोडरमा लोकसभा में तकरीबन 22 लाख 5000 मतदाता है जो 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कोडरमा में रांची-पटना रोड पर झुमरी तिलैया में एक बार फिर पत्त्थर मार गैंग ने बीती रात बसों पर मारा पत्थर
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 1:01 PM

पिछले कुछ दिनों से हर रात NH से गुजरने वाले बस ट्रक और अन्य वाहनों के साथ कोडरमा के झुमरी तिलैया बाईपास में अजीबोगरीब घटनाएं घट रही है. तिलैया बाईपास से गुजरने वाले वाहनों पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक पत्थर चला कर गायब हो जा रहे हैं और वाहनों का शीशा क्षतिग्रस्त हो जा रहा है.