झारखंड » रांचीPosted at: जून 04, 2025 यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब बच्ची की शादी में आर्थिक मदद, सौंपा 50,000 रुपए का चेक
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूथ करेज चैरिटेबल ट्रस्ट (RYC) द्वारा सायेदा बेगम नामक एक गरीब लड़की की शादी में 50,000 रुपए की आर्थिक मदद की गई. इससे पूर्व भी यूथ करेज द्वारा अलग-अलग लड़कियों की शादी में इस तरह की मदद की गई है. मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन नौशाद ख़ान और मोदससीर इमाम द्वारा चेक के रूप में राशि लड़की को सौपी गई. RYC संस्थान सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है.