न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के JSCA स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनकी याद में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. JSCA अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडे, सचिव सौरभ तिवारी, क्रिकेटर शाहबाज नदीम सहित कई अन्य सदस्यों ने रक्तदान कर स्वर्गीय अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि दी.
अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि हर साल स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं. उनके जीवनकाल में भी वे खुद इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी का झारखंड क्रिकेट में योगदान बहुत बड़ा रहा हैं. उनके नेतृत्व में JSCA को एक नई पहचान मिली. आज झारखंड क्रिकेट जिस मुकाम पर है, उसमें उनका बड़ा योगदान हैं.