झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 20, 2025 बुढ़मू थाना अंतर्गत राय रोड मक्का मोड़ के पास मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत
न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुढ़मू थाना अंतर्गत राय रोड मक्का मोड़ के पास मुख्य सड़क पर रविवार रात एक बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बताया वह एक बजे घर से निकला था और मक्का स्थित मुख्य सड़क पर हादसा हुआ. सोमवर सुबह 5:30 बजे 108 को दुर्घटना की खबर मिली, जिसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मृतक की पहचान मक्का अंबा गढ़ा निवासी शशि मलार (25 वर्ष) पिता प्रितम मलार के रूप में हुई हैं. मृतक के परिजन भी सीएचसी बुढ़मू पहुंचे हैं. दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल फिलहाल घटना स्थल पर ही छोड़ दी गई थी.