Friday, Aug 15 2025 | Time 01:16 Hrs(IST)
देश-विदेश


जमीन के नीचे छुपा हुआ सोना होगा आपका, यह मशीन खोज सकती है खजाना

जमीन के नीचे छुपा हुआ सोना होगा आपका, यह मशीन खोज सकती है खजाना
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हमेशा सुनने को मिलता है कि कहीं खुदाई के दौरान सोना-चांदी मिल गया, या फिर किसी पुराने घर को तोड़ते वक्त खजाना निकल आया. क्या आपको कभी यह ख्याल आया है कि आपके घर के आसपास, या फिर किसी पुराने खंडहर में सचमुच सोना हो सकता है? या क्या यह हो सकता है कि आपके पुश्तैनी घर में कहीं सोने का खजाना दबा हो?

 

आखिरकार, हम ऐसे रहस्यों का पता कैसे लगा सकते हैं? क्या विज्ञान अब तक इतना आगे बढ़ चुका है कि किसी जमीन के नीचे दबे खजाने का सटीक पता लगाया जा सके? जवाब है  हां, अब ऐसा संभव है. और इसमें मदद करती हैं कुछ बेहद उन्नत मशीनें, जो बिना किसी खुदाई के यह पता लगाने में सक्षम हैं कि कहीं जमीन के नीचे सोना तो नहीं दबा है!

 

क्या होती हैं ये मशीनें?

आजकल कई ऐसी अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं जो जमीन के अंदर तक जाकर पता लगा सकती हैं कि वहां कुछ छिपा है या नहीं. इनमें से एक प्रमुख उपकरण है गोल्ड डिटेक्टर. यह मशीन धरती के नीचे की गहराई में छुपी धातुओं का पता लगाने के लिए सिग्नल का इस्तेमाल करती है. जब यह मशीन ज़मीन के ऊपर से स्कैन करती है, तो यदि कहीं कोई धातु या खजाना दबा होता है, तो मशीन उसका सिग्नल देती है. इसके अलावा, जीपीआर (ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार) जैसी तकनीकें भी ज़मीन के अंदर से सटीक जानकारी प्रदान करती हैं. इसमें मिट्टी की परतों का विश्लेषण किया जाता है और फिर अंदर की स्थिति का पता लगाया जाता है. 

 

कैसे काम करती हैं ये डिटेक्टर मशीनें?

गोल्ड डिटेक्टर में एक कॉइल होती है, जिसे ज़मीन के ऊपर घुमाते हुए रखा जाता है. जैसे ही मशीन किसी धातु, खासकर सोने की धातु के पास पहुंचती है, यह एक खास सिग्नल देती है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस स्थान पर खजाना दबा हो सकता है. इसके अलावा, जीपीआर तकनीक में मिट्टी की स्टेप बाई स्टेप जांच की जाती है, और फिर उस डेटा का विश्लेषण किया जाता है. यह प्रक्रिया बेहद सटीक होती है और आपको यह जानने में मदद करती है कि कहीं कोई खजाना दबा है या नहीं.

 

कीमत कितनी होती है?

यह तकनीक जितनी एडवांस होती है, उतनी ही इसकी कीमत भी बढ़ती है. एक सामान्य गोल्ड डिटेक्टर की कीमत बाजार में 70,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है. लेकिन यदि आप किसी अत्याधुनिक मशीन की बात करें, जो 50 मीटर तक की दूरी कवर कर सके, तो उसकी कीमत 12,000 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) तक हो सकती है. इन महंगी मशीनों में कुछ ख़ासियतें होती हैं, जैसे ज्यादा सटीकता और विस्तृत जानकारी, जो आपको एकदम सही अंदाजा देती हैं कि ज़मीन के नीचे क्या दबा हो सकता है.

 

क्या आपको अपनी ज़मीन में छुपा खजाना मिल सकता है?

अक्सर यह माना जाता है कि जहां मिट्टी में खास किस्म के मिनरल्स होते हैं, वहां खजाना दबा हो सकता है. इसके अलावा, कुछ जगहों पर पौधों की पत्तियों में भी सोने के कण होते हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज़मीन के नीचे सोना हो सकता है. वैज्ञानिक भी इन संकेतों का अध्ययन करते हैं और फिर डिटेक्टर मशीनों का इस्तेमाल करके सटीक जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

 

अधिक खबरें
तेज धमाके से दहला महाराष्ट्र का नासिक शहर, 25 किमी तक सुनी गयी धमाके की आवाज
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 10:00 PM

महाराष्ट्र के नासिक में एक तेज धमाके की खबर आ रही है. यह इतना तेज धमाका था जिसको 25 किमी तक सुना गया है. इस धमाके की वजह से कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गये. धमाके के बाद भूकम्प जैसी कम्पन भी लोगों ने

धरती की ओर बढ़ रहा है एलियन का मदरशिप! 'खतरे' की रफ्तार 60 किमी प्रति सेकेंड
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:22 PM

अंतरिक्ष वैज्ञानिक 3I/एटलस को उल्का पिंड या धूमकेतु होने का अनुमान लगा रहे थे, अब उसके बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर नहीं, खबर सच हुई तो यह किसी बड़े खतरे का संकेत मान सकते हैं. 3I/एटलस नामक यह

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रुस, ट्रंप के टैरिफ के बाद अहम होगा ये दौरा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:02 PM

अमेरिका से टैरिफ मामले से बढ़ता तनाव के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह रुस की यात्रा में रहेंगे. भारत व रूस दोनों के तरफ से इसकी पुष्टि की जा चुकी है. इस यात्रा में विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगाी.

बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में लगातार बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, अब तक 33 शव बरामद
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:09 AM

जम्मू के किश्तवाड़ा में बादल फटने की घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में तबाही का मंजर साफ देखा जा रहा है. आकाशीय तबाही के बाद कई लोगों के न सिर्फ मरने की खबर है, बल्कि उनकी संख्या में लगाता

ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को वीर चक्र से सम्मानित करेगी भारत सरकार
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:00 PM

भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के हिस्सा रहे जाबाजों को बड़ा सम्मान देने जा रही है. जानकारी के अनुसार भारत सरकार 9 वायुसेना के अधिकारियों को वीर चक्र से नवाजेगी.