न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच अब CBI कर रही हैं. इतना ही नहीं अब CBI ने इस घटना में शामिल व्यक्ति की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की हैं. CBI का कहना है कि जो हत्या में शामिल व्यक्ति के बारे में जानकारी देगा, उसे 5 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. CBI ने इस नंबर 9958756905 पर जानकारी देने को कहा हैं.
क्या था पूरा मामला
यह घटना Sapphire International School के सातवीं कक्षा के छात्र विनय महतो की हैं. जिसकी हत्या 5 फरवरी, 2016 को स्कूल परिसर में कर दी गयी थी. तमाम सबूतों के आधार पर इस मामले में पुलिस ने नाजिया हुसैन, उनके पति आरिफ अंसारी, पुत्र व पुत्री सहित अन्य लोगों को आरोपी पाया गया था. जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला कि विनय महतो का संबंध नाजिया की पुत्री से था. इस बात को लेकर नाजिया का पुत्र हमेशा गुस्से में रहता था. घटना के दिन भी नाजिया के पुत्र ने विनय को घर पर खाने के लिए बुलाया था. इसके बाद नाजिया के पुत्र ने विनय से उसकी बहन का पीछा छोड़ने की धमकी दी थी. कुच्ज देर बाद जब विनय जब वहां से निकले लगा तो नाजिया के पुत्र ने उसके सिर को दीवार में पटक दिया, जिस कारण वह घायल हो गया था. उसके बाद बेहोशी की अवस्था में विनय को स्टॉफ क्वार्टर के कॉरिडोर से नीचे फेंक दिया गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी.