प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: हजारीबाग सिमरिया एनएच मुख्यमंत्री पथ पर स्थित बनासाड़ी गांव के समीप मध्य रात्रि दो कोल वाहनों के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे उक्त दोनों वाहनों के अगला भाग का परखच्चा उड़ गया और दोनों चालक बाल बाल बच गए. टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे और सड़क की ओर देखने लगे. तभी देखा की सड़क पर दो कोल वाहन (ट्रक) आपस में भिड़ गए हैं. इस घटना में जेएच-02-ए एक्स- 7396 का चालक क्षतिग्रस्त वाहन में दबा हुआ है. जिसे देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय थाना सिमरिया को घटना की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जेसीबी के सहारे दोनों वाहनों को अलग कर फसें चालक को निकला और एम्बुलेंस 108 से रेफरल अस्पताल सिमरिया लाया. जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि चालक का पैर तीन चार जगहों पर टूट चुका है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. जबकि दुसरे वाहन जेएच-19 एफ-0752 का चालक आंशिक रूप से घायल हुआ है. जिसका उपचार कर वापस भेज दिया गया है.