Thursday, May 15 2025 | Time 00:48 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


सिल्ली में दो बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

सिल्ली में दो बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सिल्ली-टुटकी ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक ने संतुलन खोते हुए सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी.

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक युवक एनएस पल्सर बाइक पर टुटकी से सिल्ली की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. ओवरब्रिज के पास बाइक असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

 

मृतकों की पहचान विपरल कुमार महतो (निवासी: नवाडीह, टुटकी, सिल्ली) और सहरोई मुंडा (निवासी: नवाडीह, राहे) के रूप में की गई है. वहीं, दोनों बाइकों पर पीछे बैठे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं.

 

अधिक खबरें
सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आवासीय समर कैंप 2025 का शानदार शुभारंभ, कला आधारित और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियां आयोजित
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 6:26 PM

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में आवासीय समर कैंप 2025 ‘एक्स्ट्रावैगैंजा’ का भव्य शुभारंभ किया गया. इस अवसर को खास बनाने के लिए आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया. इस शिविर में छात्रों के लिए कई तरह की कला आधारित और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुम्बा, गायन और वादन, नृत्य, एस्ट्रोनाॅमी वर्कशाॅप, योग जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं.

पत्नी की हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहे पति आसिफ अंसारी उर्फ कारू साक्ष्य के अभाव में बरी
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 5:40 PM

पत्नी की हत्या करने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे पति आसिफ अंसारी उर्फ कारू साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. आसिफ अंसारी उर्फ कारू को अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने बरी किया. हत्या का मामला 9 अप्रैल 2022 की है, जो अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना को लेकर महिला के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार कडरू निवासी शहनाज परवीन की शादी पहाड़ी टोला निवासी आसिफ अंसारी के साथ 3 मार्च 2022 को हुई थी.

CM आवास घेराव मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, अभियोजन पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 5:29 PM

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की डिसचार्ज पिटीशन पर MP/MLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. अभियोजन पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 23 मई को होगी. बता दें कि रामचंद्र सहिस ने मंगलवार को याचिका दाखिल कर खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने का कोर्ट से आग्रह किया है. वही आरोप गठन के बिंदु पर भी 23 मई को सुनवाई होगी.

जेल में बंद दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन को मिली बड़ी राहत, 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड मामले में किया गया बरी
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 4:44 PM

बहुचर्चित 5.17 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना लूटकांड मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. जेल में बंद दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन को बड़ी राहत मिली है. अपर न्याययुक्त आनंद प्रकाश की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कुंदन पाहन को बरी कर दिया है. अभियोजन पक्ष ने 6 गवाहों की गवाही दर्ज कराई थी. लेकिन आरोपियों पर लगे आरोप को सिद्ध नहीं कर पाया. सभी गवाहों ने कुंदन पाहन को पहचाने से इनकार किया.

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपी विवेक रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट गुरुवार को सुनाएगा अपना फैसला
मई 14, 2025 | 14 May 2025 | 4:36 PM

JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपी विवेक रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी. CID की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. गुरुवार को तीन आरोपी विवेक रंजन, कुंदन कुमार और राम निवास राय की जमानत अर्जी पर कोर्ट फैसला सुनाएगा. इससे पहले 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. मामले में CID ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.