अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र में दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सिल्ली-टुटकी ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक ने संतुलन खोते हुए सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक युवक एनएस पल्सर बाइक पर टुटकी से सिल्ली की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था. ओवरब्रिज के पास बाइक असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान विपरल कुमार महतो (निवासी: नवाडीह, टुटकी, सिल्ली) और सहरोई मुंडा (निवासी: नवाडीह, राहे) के रूप में की गई है. वहीं, दोनों बाइकों पर पीछे बैठे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय करने की मांग कर रहे हैं.