न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में आवासीय समर कैंप 2025 ‘एक्स्ट्रावैगैंजा’ का भव्य शुभारंभ किया गया. इस अवसर को खास बनाने के लिए आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया. इस शिविर में छात्रों के लिए कई तरह की कला आधारित और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुम्बा, गायन और वादन, नृत्य, एस्ट्रोनाॅमी वर्कशाॅप, योग जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं.
शिविर में छात्रों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष कार्यशालाओं की भी योजना बनाई गई है, जो उन्हें अपनी परंपराओं और मूल्यों को समझने में मदद करेंगी. आवासीय शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन के मौलिक मूल्यों को स्थापित करना था, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही, इसमें श्रमदान, योग के महत्व और जीवन के प्रति कृतज्ञता की भावना को भी बढ़ावा दिया गया. छात्रों को शास्त्रीय नृत्य शैलियों की बारीकियां सिखाने के लिए प्रसिद्ध नर्तक निर्मल्या शर्मा द्वारा एक विशेष कथक कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है.
उद्घाटन समारोह में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. उन्हें पहले विशेष दिशा-निर्देश दिए गए और उसके बाद स्वादिष्ट व पौष्टिक नाश्ता भी कराया गया. प्राचार्या परमजीत कौर ने समर कैंप के आयोजन में सभी शिक्षकों और सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 21वीं सदी के बच्चों को आवश्यक कौशलों से लैस करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है, और ऐसे कैंप उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होते हैं.