न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड सरकार के पास कई आईएएस अधिकारी हैं जिसे अभी तक कोई प्रतिनियुक्ति नहीं मिल पाई है, कई आईएएस अधिकारी विभाग के सचिव की जिम्मा प्रभारी सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि झारखंड सरकार आईएएस अधिकारियों की कमी होने के बावजूद किसी तरह विभागों का काम चला रही है. कुछ अधिकारी के पास बहुत विभागों का जिम्मा है तो वहीं कुछ के पास कोई विभाग नहीं है. कुछ लोगों के पास तो इतने सारे प्रभार हैं कि लगता हो जैसे वहीं सरकार चला रहे हैं. कई अधिकारी कई दिनों से एक छोटे से पद के इँतजार में है. आइए जानते हैं उन काबिल आईएएस को जो पद के इँतजार में हैं.
IAS रवि आनंद
रवि आनंद 2008 बैच के आईएएस हैं इनकी लास्ट पोस्टिंग 29 जून 2024 को पलामू के डीडीसी के रुप में हुई थी. उस दौरान सरकार के तरफ से काफी आइएएस का तबादला हुआ था. तब से ये वेटिंग में हैं.
IAS समीरा एस
समीरा भी 2008 बैच की आइएएस अधिकारी हैं. इनकी भी आखिरी पोस्टिंग लोहरदगा डीडीसी के तौर पर हुई थी. लगभग 4 महीने पहले इनके जगह पर किन्ही औऱ का तबादला हुआ तब से ये अगली पोस्टिंग के इंतजार में हैं.
IAS सौरभ कुमार भुवानिया
सौरभ कुमार 2019 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. लास्ट पोस्टिंग इनकी चास नगर आयुक्त के रुप में हुआ था. 29 जून के तबादले के बाद से ये भी वेटिंग लिस्ट में हैं.
IAS आलोक कुमार दूबे
आलोक कुमार 2018 बैच के अधिकारी हैं. इनकी भी आखिरी पोस्टिंग आदित्यपुर नगर आयुक्त के रुप में हुई थी. 29 जून के तबादले के बाद ये भी वेटिंग लिस्ट में हैं.
IAS शताब्दी मजूमदार
ये 2020 की आइएएस अधिकारी हैं. पिछले डेढ़ महीने से वेटिंग लिस्ट में है कोई पद नहीं मिल पा रहा है. लास्ट पोस्टिंग इसकी बतौर निदेशक आइटीडीए में थी. तब से वो वेटिंग में हैं.
इधर झारखंड में तमाम आईएएस की कमी के चलते काम सुचारू रुप से नहीं हो पा रही है. वहीं इंतजार कर रहे आईएएस को पद मिल पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ नए आईएएस अधिकारी झारखंड में एंट्री करने वाले हैं. इससे पहले से वेटिंग लिस्ट में जो अधिकारी हैं उनके साथ कितना इंसाफ हो पाएगा ये भी देखने वाली बात हैं.