न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- छत्तीसगढ़ के विलासपुर से एक बड़ी हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक नाबालिग के द्वारा पिल्लों के साथ क्रूरता करते हुए दिखाया गया है. लड़के के द्वारा कई पिल्लों को इक्ट्ठा किया जाता है फिर सबको एक बोरी में डाला जाता है. फिर उसे बार बार जमीन में पटका जाता है. इस मौके पर सिर्फ एक पिल्ले को छोड़ कर सारे पिल्ले मारे जाते हैं. एक मात्र जीवित पिल्ले जख्मी रुप से घायल हो जाते हैं. आरोप तो ये भी लगाया जा रहा है कि एक पिल्ले को 15 फीट गढ्ढे में फेंक दिया जाता है.
यह वीडियो पशु बचाव कर्ता निधि तिवारी के द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किया गया है. तभी से उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पर पशु अधिकार कार्यकर्ता और नागरिक की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
निधि तिवारी ने तुरंत इस पर हस्तक्षेप करने व नाबालिग को किशोर न्याय प्रावधानो के तहत हिरासत में भी लेने की गुजारिश की. उन्होने कहा कि भविष्य मे इस तरह की कोई घटना न हो इसके लिए समय रहते कार्रवाई करने अति महत्वपुर्ण है.
निधि ने बताया कि ये जानवरों के साथ सिर्फ क्रूरता नहीं बल्कि मानवता के विरुद्ध अपराध भी है. अगर एक बच्चा के द्वारा इस उम्र में ऐसी बर्बरता देखी जा रही है तो बड़ा होकर इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाएगा इसका कौन गारंटी लेता है. निधि ने बताया कि बच्चे को काउंसलिंग की जरुरत है.
लोगों के आक्रोश के बाद विलासपुर की पुलिस ने अपना जांच शुरु कर दी. घटना की पुष्टि करते हुए सतकंडा थाने के हाउस आफिसर ने बताया कि वीडियो उन्हे प्राप्त हुआ है और बहुत जल्द इस मामले का संज्ञान लिया जाएगा. उन्होने बताया कि अपराधी नाबालिग होने के चलते किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चे की मानसिक स्थिति आकलन करने के लिए मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ व चाइल्डलाइन को शामिल किया जाएगा.