झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 शातिर अपराधियों ने महिला के कार से धुआं निकलने की शिकायत कर रुकवाया कार, फिर कर ली बैग की चोरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अरगोडा थाने क्षेत्र से एक कार से महिला के बैग की चोरी की खबर सामने आ रही है. महिला को झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. शातिर अपराधियों ने महिला के कार से धुआं निकलने की शिकायत कर पहले कार रुकवाया उसके बाद बैग की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बता दें कि रूबी कुमारी नाम की महिला से कार से धुआं निकलने की शिकायत अपराधियों ने किया था बाद में कार से उतार कर बोनट खोलने के वक्त कार से बैग की चोरी कर ली गई. कडरू हनुमान मंदिर के पास शातिर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बैग रखे दस्तावेज,पैसे लेकर फरार हुआ अपराधी. सीसीटीवी में तस्वीर हुई कैद हो चुकी है फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.