झारखंडPosted at: मई 19, 2025 टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ कार, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग
न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुढ़ाकाटी जंगल समीप एनएच 18 में सोमवार एक हुंडई क्रेटा ( WB 02 AJ 1661) कार असंतुलित होकर पलटने से चार लोग बाल बाल बचे. वहीं मिली जानकारी के अनुसार कार का सामने टायर फटने से कार असंतुलित होकर कर पलटते हुए लगभग सड़क से 50 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा. जिससे कार पर सवार तीन छात्र एवं अन्य एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी है. वे लोग पूरी तरह से सुरक्षित है. ये सभी कोलकाता के रहने वाले हैं. घटना के बाद सभी किसी अन्य वाहन पर सवार होकर जमशेदपुर चले गये. उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को बाहर निकाला तथा मामले की जांच पड़ताल अपने स्तर से करने में जुटी हुई है.