न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ हाजत से फरार आफताब अंसारी की मौत के बाद मामला गरमा गया है. उसका शव रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड और मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम हो रहा है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस हिरासत में प्रताड़ना की आशंका जताई है. प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ होगी.
क्या है मामला?
रामगढ़ पुलिस हाजत से आफताब अंसारी कुछ दिन पहले फरार हो गया था, जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी. बाद में वह मृत अवस्था में पाया गया, जिससे पूरे मामले पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आफताब की मौत कब और किन हालात में हुई.