न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: ट्रांसजेंडर्स के लिए एक अच्छी खबर है. पहली बार टाटा स्टील ने खास तौर पर ट्रांसजेंडरों के लिए बहाली की घोषणा की है. बता दें, चयनित उम्मीदवारों को देश की किसी भी कंपनी या सहायक इकाइयों में काम करने का अवसर मिलेगा.
बता दें, टाटा स्टील (Tata Steel) की ओर से यह ट्रांसजेंडरों (Transgender) पहली पहल की गई है. इच्छुक और पत्र उम्मीदवार 15 फरवरी तक कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते है.
उम्र सीमा
बता दे, टाटा स्टील द्वारा जारी तय नियमों के मुताबिक आवेदकों की आयु सीमा 1 जनवरी 1984 से 1 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
योग्य कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट होगा. इसके साथ उन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. टाटा स्टील ने जारी सर्कुलर में सभी उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी तरह के फर्जी ई-मेल, फोन से बचें. आवेदन विवरण देते समय जो भी ई-मेल देंगे, कंपनी पत्राचार उसी ईमेल के माध्यम से करेगी. आवेदक का मैट्रिक में अंग्रेजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है.