Thursday, Aug 14 2025 | Time 00:14 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


Swelling and pain of the injured muscle : ये नुस्खे दिलाएंगे आपको चोटिल मांसपेशियों की सूजन और दर्द से निजात

Swelling and pain of the injured muscle : ये नुस्खे दिलाएंगे आपको चोटिल मांसपेशियों की सूजन और दर्द से निजात
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: कई बार शरीर में चोट लग जाने पर त्वचा पर घाव तो नहीं बनता है. मगर ऐसे में अंदरूनी मांसपेशियां चोटिल हो जाती है. इस वजह से प्रभावित पर सुजन और दर्द की समस्या होने लगती है. इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग पेनकिलर भी लेते है. मगर दर्द की दवाएं इससे कुछ समय तक ही राहत दिला सकती है. वहीं चोट पूरी तरह से ठीक हो जाए हो इसके लिए प्रॉपर ट्रीटमेंट की जरुरत होती है. लेकिन आप इसे कुछ देसी चीजों से ठीक कर सकते है. मांसपेशियों पर लगी चोट, सुजन और दर्द से इससे आराम मिलता है.  

 

जिंदगी में चोट तो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को कभी न कभी लगती ही है. बच्चे कई बार खेलते हुए गिर जाते है. वहीं बड़ो को कई बार काम करते वक्त घुटने या हाथ में चोट लग जाती है. हाथ या पैर के मुड़ जाने की वजह से मांसपेशियां खिंच जाती है या फिर चोट लग जाती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ देसी चीजे आपके काम काम आ सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

 

हल्दी और सरसों का तेल

शरीर के किसी भी हिस्से में अगर अंदरूनी चोट की वजह से सुजन और दर्द हो रहा है तो थोड़ा-सा सरसों तेल लेकर उसे हल्की से आंच में पका लें. इसे गुनगुना ही चोट पर लगाएं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे गर्म सिकाई होगी. इसके साथ ही हल्दी दर्द और सुजन को कम करने का काम भी करती है. रात को इस लेप को सोते वक्त बांध लें और रातभर इसे  ऐसे ही रहने दें. 7 से 8 दिन अगर आप इस नुस्खे को अपनाएंगे तो आपको दर्द और सुजन से छुटकारा मिल जाएगा. 

 

इन चीजों से बनाएं देसी तेल

अगर मांसपेशियों के खिंचाव से दर्द और सुजन बनी रहती है तो सरसों के तेल में दालचीनी, अजवाइन, लौंग, लहसुन, हल्दी, अदरक, डालकर अच्छे से पका लें. इसके बाद इस तेल को छानकर एक बोतल में रख लें. इस तेल को आप प्रभावित जगह पर लगाएं. गठिया वालों के लिए भी यह तेल फायदेमंद है.  

 


 

गर्म या फिर ठंडी सिकाई करें

ठंडी या गर्म सिकाई करने से अंदरूनी मांसपेशियों की चोट से कही हद तक राहत मिलती है. लेकिन जहां चोट लगी है उसको लेकर एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लें. इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह पर ही ठंडी या गर्म सिकाई करें. कुछ सिंपल रेमेडीज के अलावा डेली ऑयल मसाज और स्ट्रेचिंग से जल्दी ही दर्द और सूजन से इस तरह राहत पाई जा सकती है. 

 

Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें. 
अधिक खबरें
Oral Cancer Risk: आप भी हैं गांजा पीने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, हो सकता है मुंह का कैंसर, रिसर्चर ने बताया
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:27 AM

गांजा कई देशों में लीगल है, लेकिन इससे इसका दुष्परिणाम में कमी नहीं आ सकता. भारत में 1985 में NDPS एक्ट के तहत चरस व गांजे पर प्रतिबंध लगाया गया है.

क्या आपकी भी तमन्ना है 50 की उम्र में 30 वर्ष की दिखने की? तो अपनाएं ये नुस्खे बहुत कम समय में दिखेगा असर
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 3:24 PM

आपकी उम्र अगर 50 के पार हो चुकी है औऱ यदि आप महिला हैं तो आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने ही चाहिए. अपने डाइट में कुछ विशेष प्रकार के पोषक तत्व भरपुर नींद व हमेशा कोई न कोई शारीरिक गतिविधियां करते रहने चाहिए. अगर महिला होकर आु 50 के पहले भी शारीरिक गतिविधियां करतीं थी तब तो अच्छी बात है पर अगर नहीं भी करती थी तो अब भी कोई देर नहीं हुई है अब से भी शुरुआत की जा सकती है.

सदर अस्पताल रांची में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत, फीता काटकर किया गया उद्घाटन
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 7:16 PM

आज सदर अस्पताल रांची में प्लास्टिक सर्जरी ओपीडी की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में इसका औपचारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:45 PM

झारखंड के एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित बिरहोर समुदाय के एक नवजात बच्चे की मौत की खबर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विभाग ने Raendra Institute of Medical Sciences (RIMS) के निदेशक को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.