न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव भारी मतों से विजयी हुए. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के कमलेश कुमार सिंह को 34 हजार 364 मतों से हराकर विधायक बनने में सफल रहे. संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद-हरिहरगंज-79 विधानसभा क्षेत्र के जनता को आभार व्यक्त किया है.
संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2024 में तीसरी बार निर्वाचित हुए. पहली बार वे वर्ष 2000 में, दूसरी बार वर्ष 2009 में विधायक बने. फिर वे 10 वर्षों की कड़ी संघषों के बल पर भारी मतों से वर्ष 2024 में विधायक बनने में सफल रहे. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह विधायक चुने गए. 2014 के चुनाव में यहां से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता विधायक चुने गए. वर्ष 2019 के चुनाव में यहां से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कमलेश कुमार सिंह दुबारा विजयी हुए थे.
हुसैनाबाद राजद समर्थकों ने मनाई जश्न
संजय कुमार सिंह यादव के हुसैनाबाद स्थित पुरंदर बीघा आवास पर राजद कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की खुशी का इजहार किया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. वहीं हुसैनाबाद शहर में राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा विभिन चौक चौराहों पर आतिशबाजी करते देखे गए.
पलामू जिला का हुसैनाबाद निर्वाचन क्षेत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए सियासी गतिविधियों को संचालित करने का मुख्य केंद्र माना जाता रहा है. संयुक्त बिहार में यह क्षेत्र औरंगाबाद से सटे होने के कारण एवं राजपूत समाज के सबसे मजबूत गढ़ रहा हैं. कालांतर के इतिहास में कांग्रेस पार्टी से इस सीट पर तीन तीन बार हरिहर सिंह विधायक रहे है.
इसके बाद अवधेश कुमार सिंह, दशरथ कुमार सिंह सभी लोग राजपूत समाज से विधायक रहे हैं जिसके कारण यह क्षेत्र अपने आप मे दमदार राजनीतिक गढ़ रहा हैं. लेकिन अलग झारखण्ड होते ही 2000 में संजय कुमार सिंह यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दशरथ कुमार सिंह को हरा कर उन्होंने पहली बार जीत दर्ज कर जितने में सफल रहे. उसके बाद से यहां की राजनीतिक जमीन पर व्यपाक बदलाव आया था. लेकिन राजद को 2005 में पुनः कमलेश कुमार सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.