संतोष/न्यूज11 भारत
पलामू /डेस्कः- हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र के चर्चित बाराही धाम में 14 मई को 551 फीट ऊंची मां दुर्गा मंदिर व 151 फीट ऊंचा नवग्रह मन्दिर के निर्माण कार्य को लेकर होने वाले भूमि पूजन में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पावर स्टार पवन सिंह, भोजपुरी गायक गुंजन सिंह,शंकराचार्य ,रामभद्राचार्य व झारखंड बिहार समेत पूरे भारत वर्ष से हजारों की संख्या में साधु संतों व लाखों की संख्या में धार्मिक श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिलाभर में हलचल तेज हो गया है. सोमवार को पलामू पुलिस कप्तान रेशमा रमेशन,हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो,छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव,विश्रामपुर एसडीपीओ राजेश यादव,एसडीपीओ राजेश रंजन, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ल,हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार,इंस्पेक्टर सह हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी,हैदर नगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार,देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, ,पु अ नि रमण यादव,बीरेंद्र मेहता, सहित जिला के आलाधिकारियों ने तपती धूप में निर्माण परिषर,कार्यक्रम स्थल,सीएम के आगमन ,सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड आदि स्थलों का विधिवत निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया. कार्यक्रम में झारखंड बिहार सहित देश के अन्य राज्यों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, भोजपुरी कलाकार,कथा वाचक व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. वहीं 11 मई से 13 मई 2025 तक देश की प्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य गौरांगी गौरी जी द्वारा संध्या 6 बजे से प्रवचन की जा रही है.
13 मई को संध्या 3 बजे से भव्य झांकी निकाली जाएगी
13 मई 2025 दिन मंगलवार को बराही धाम परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य झांकी निकाली जाएगी. झांकी बराही धाम परिसर से शुरू होकर सोन नदी के किनारे स्थित दंगवार होते हुए जपला तक जाएगी एवं पुनः बराही धाम पहुंचकर समाप्त होगी.
वहीं 14 मई को भक्ति रसों में हुसैनाबाद क्षेत्र सराबोर होगा.
आपको बता दें कि इससे पूर्व 2022 में यहाँ दक्षिण मुखी हनुमान जी की 105 फीट ऊंचा मूर्ति का निर्माण कराया गया.14 मई की दिन ऐतिहासिक होगा जिसदिन 551 फीट ऊंची विश्व की सबसे ऊंची दुर्गा मां एवं 105 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर की आधार शिला रखी जानी है. जिसमे सीने स्टार से लेकर राजनेता,धार्मिक प्रबुद्ध सन्त महात्मा आदि लोगो को आगमन हो रहा हैं. मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव, शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सह पलामू ज़िप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टूटू सिंह,इवेंट मैनेजर आकाश सिंहा,हुसैनाबाद प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी,मुखिया सुदामा यादव प्रिंस सिंह, अजीत सिंह,एंकर रवि सिंह कई लोग मौजूद रहे.