न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- यूपी के फिरोजपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक नई नवेली दुल्हन की सुहागरात के दौरान ही उनका सपना चकनाचुर हो गया. पति ने रात में जब सच्चाई बताई तो उसी रात दुल्हन रोते हुए घर से बाहर आ गई. फिर अपने परिजन को फोन कर खूब हंगामा किया. किसी तरह सुलह होने के बाद वे वापस मायके लौट गई. कोई भी लड़का व लड़की के लिए शादी बड़ी अनोखी चीज होती है. उससे भी खास होता है दोनों के लिए सुहागरात का दिन. लेकिन इसी रात को अपने पार्टर की काली सच्चाई के बारे में पता चले तो क्या होगा आप अँदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. कुछ ऐसा ही इश नई नवेली दुल्हन के साथ हुआ रात में जब पति ने मोबाइल फोन में अपनी सच्चाई दिखाई तो दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. बेड से नीचे उतर बाहर आकर युवती हंगामा करने लगी किसी तरह से घर वालों ने उसे समझाया कि चिंता मत करो ऐसा कुछ भी नहीं होगा हम समझाएंगे उसे. लेकिन दुल्हा मानने को तैयार ही नहीं था. दुल्हन फिर मायके लौट गई और ससुराल वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया. बता दें कि दोनों परिवार के आपसी रजामंदी से ही शादी हुई थी. पीड़िता ने कहा कि उनके पिता शादी में 35 लाख रुपए खर्च किए थे. लेकिन सुहागरात में सारा कुछ बर्बाद हो गया.
लड़की पक्ष ने की कार्रवाई की मांग
पीड़िता का कहना है कि सुहागरात में उसका पति सामने भी नहीं आया और दूर से ही कहा कि मेरे इच्छा के बिना ही ये शादी हुई है और अपने फोन में अपनी प्रेमिका की तस्वरी दिखाने लगा. पति की बात सुन उनके सपने पल भर में बिखर गए. पति की इस रवैये से वो अंदर ही अंदर टूट गई. जिसको देखते हुए मायके वाले ससुराल आ गए और हंगामा कर दिया. ससुराल वालों ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा हम अपने बेटे को समझाएंगे. पर दुल्हा मानने से इनकार करते रहा. पीड़िता को मायके लौटना पड़ा उसने सुसराल वालों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की पुलिस के द्वारा फिलहाल इस केस की आगामी कार्रवाई की जा रही है.