देश-विदेशPosted at: जुलाई 17, 2024 अब साल में दो बार होगी CBSE की परीक्षा, कंपार्टमेंट होगा खत्म, इस वर्ष से शुरु होगी योजना

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है कि अब सीबीएससी के द्वारा साल में दो परीक्षाएं ली जाएगी. पहले जहां फरवरी मार्च में साल में सिर्फ एक परीक्षा ली जाती थी अब सरकार साल में दो परीक्षा लेने की तैयारी में जुटी है. पहले जहां एक एग्जाम फरवरी मार्च में ली जाती थी वहीं दुसरी परीक्षा अब जून में ली जाएगी. अब तक 12 वीं में किसी विषय में फेल करने पर सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलता था, जो बच्चे परीक्षा में असफल हो जाते थे जिनका रिजल्ट कंपार्टमेंट में आता था वो सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते थे. अब ऐसे छात्र सीधा जून में सेकेंड बोर्ड एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. जून में होने वाली परीक्षा में अब छात्र सभी या फिर पसंदीदा सब्जेक्ट में दोबारा से भी परीक्षा दे सकते हैं. बता दें कि सीबीएससी को दूसरी परीक्षा कराने के लिए 15 दिन व उसका रिजल्ट घोषित करने के लिए एक महीना लग सकता है. जिस परीक्षा में रिजल्ट अच्छा आएगा उसी में फाइनल रिजल्ट बनेगा. जैसा जेइइ मेंस में होता है. शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएससी बोर्ड से साल में दो बार परीक्षा करवाने को लेकर प्रस्ताव पारित करने को कहा है यह योजना 2026 से लागू कर दी जाएगी. सरकार फिलहाल तय नहीं कर पाई है कि साल में दो बार परीक्षा कैसे होगी पर इस पर सरकार विचार कर रही है कि इससे शिक्षकों पर मुल्यांकन का कितना बोझ बढ़ेगा.बता दें कि बर्फबारी वाले इलाके में फरवरी से पहले बोर्ड की परीक्षा नहीं हो सकती है.