झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2024 नए भू-माफिया ने ली कांके इलाके में इंट्री, सरकारी प्लॉट पर ही चलवा दी JCB
फेंक दिया अंचल का लगाया बोर्ड

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी रांची में जमीन माफिया और दलालों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कांके इलाके में कई भू-माफिया को जिला बदर किया गया. ऐसे में अब एक नए भू-माफिया मुंतजिर अहमद रजा की एंट्री हुई है. उसने दबंगाई दिखाते हुए अंचल कार्यालय द्वारा लगाए गए सरकारी बोर्ड को उखाड़ फेंका है. साथ ही उसने सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाकर अपने प्लॉट तक जाने का रास्ता भी बना दिया है. बताया जा रहा है कि यह सारा काम पुलिस के सामने हुआ है. इस बात की सूचना कांके अंचल के अधिकारियों को भी दी गई, पर उसपर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें कि कांके अंचल के नगड़ी मौजा में जुमार नदी के पास करीब पांच एकड़ का एक प्लॉट है. इस प्लॉट पर कब्जे के लिए मुंतजिर अहमद रजा द्वारा तिकड़म लगाया जा रहा है. इस जमीन को बचाने के लिए कांके अंचल के अधिकारियों ने एक बोर्ड भी लगाया था, जिसपर लिखा था कि उक्त भूमि सरकारी है और इसकी खरीद-बिक्री करना गैरकानूनी है. पर भू माफिया ने उस बोर्ड को ही उखाड़ कर फेंक दिया. इस मामले की शिकायत लिखित रूप से रांची डीसी से की गई है.