अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र के मांझी टोला में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान 27 वर्षीय मीनाक्षी देवी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी देवी रात को खाना खाने के बाद सो गई थी. देर रात उसका पति रौनक अधिकारी भोज से घर लौटा और वह भी सो गया. सुबह जब वह जागा तो मीनाक्षी को मृत पाया.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें अब तक किसी प्रकार की पारिवारिक कलह की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मीनाक्षी अपनी चाची से हर बात साझा करती थी, अगर कोई परेशानी रही होगी तो उसने जरूर अपनी चाची को बताया होगा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल है और लोग इस अचानक हुई मौत को लेकर स्तब्ध हैं.