प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: मंडल डैम परियोजना एक बार फिर से शुरू करने प्रक्रिया तेज हो चुकी है. परियोजना पर एक बार फिर से कम लगने के पूर्व डैम के निर्माण कार्य होने से डूब क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव और उन गांव में रह रहे परिवारों को चिन्हित कर पुनर्वास करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. बीते दो महीने पूर्व झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी के निरीक्षण के बाद शनिवार को मंडल डैम परियोजना स्थल का वन विभाग की टीम के साथ-साथ गढ़वा जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एसपी अमन कुमार डीएफओ प्रजेशकांत जेना ने मंडल डैम परियोजना के वर्तमान भौतिक स्थिति के सत्यापन करने के साथ-साथ डूब क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों के पुनर्वास गढ़वा जिले के रंका का प्रखंड में किए जाने को लेकर चर्चाएं की गई.
मंडल डैम परियोजना को लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य की सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है. मंडल डैम के डूब क्षेत्र में रहने वाले 780 परिवारों को मंडल डैम से दूर दूसरी जगह बसाने का रास्ता साफ हो गया है. जिसके तहत aसभी परिवारों को दो किस्तों में 15 लाख और एक एकड़ जमीन दी जाएगी.