न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू में साइबर अपराधी नए तरीके से लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. पलामू जिले के सतबरवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां आपको बताते चले कि जहां साइबर अपराधियों ने बहुत ही चतुराई के साथ पहले 'फोन पे' ऐप को 'मरम्मत' करने के बहाने से एक दवा दुकानदार के खाते से 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में दुकानदार सुनील कुमार ने साइबर थाना, मेदिनीनगर में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खाते से पैसे निकालने वाले की पहचान की जा रही है.
यह घटना सतबरवा के मेला टांड़ स्थित एक मेडिकल दुकान के संचालक सुनील कुमार के साथ शनिवार को हुई. पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि शाम करीब 3 बजे तीन युवक उनकी दुकान के सामने खड़े थे. उनमें से एक ने पानी मांगा, जो उन्होंने दे दिया.
इसके बाद, एक युवक ने खुद को 'फोन पे' से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए कहा कि वे एक ऐसे सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं जिससे 'फोन पे' से भुगतान करने पर आने वाली आवाज़ (जैसे '₹50 प्राप्त हुए') बंद हो जाएगी और मासिक शुल्क भी नहीं कटेगा. उन्होंने पहले 19 रुपये का एक छोटा ट्रांजैक्शन करवाया, फिर सुनील कुमार से उनका मोबाइल फोन मांगा. मोबाइल में कुछ छेड़छाड़ करने के बाद उन्होंने कहा कि अब से आवाज भी आएगी और कोई मासिक शुल्क भी नहीं कटेगा.
पैसा निकासी के बाद तीनों युवक चार पहिया वाहन से रवाना
इसके तुरंत बाद, तीनों युवक एक चार पहिया वाहन में सवार होकर मेदिनीनगर की ओर रवाना हो गए. कुछ ही देर में सुनील कुमार के एसबीआई खाता संख्या 31085410076 से तीन बार में— 25 हजार, 25 हजार और 30 हजार रुपये, कुल 80 हजार रुपये— कट गए.
घटना की सूचना सतबरवा थाना में दी गई
पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत सतबरवा थाना को दी, साथ ही साइबर थाना, मेदिनीनगर में भी शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है. स्थानीय लोगों का कहना है कि साइबर ठग कई दुकानदारों से "फोन पे अपडेट" के नाम पर संपर्क कर रहे हैं, जिससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.