न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जस्टिस एमएस रामचंद्र राव झारखंड हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. इसका निर्णय Supreme Court (सर्वोच्चतम न्यायालय) के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षती में हुई कॉलेजियम की बैठक लिया गया. बता दें, वर्तमान में जस्टिस एमएस रामचंद्र राव हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रुप में अपनी सेवा दे रहे हैं.
आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की ने कॉलेजियम की बैठक में यह फैसला लिया है हालांकि इसपर राष्ट्रपति का मुहर लगाना अभी बाकी हैं. जानकारी के लिए बता दें, इसी साल 20 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी सेवानिवृत होने वाले हैं.
बता दें, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने देश के 8 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की है. इस बैठक में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस भूषण आर गवई भी शामिल रहें. इस दौरान बैठक में दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट के ही चीफ जस्टिस के रुप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.