Friday, May 30 2025 | Time 03:11 Hrs(IST)
झारखंड


कल से शुरू होगा JPSC मेंस एग्जाम, रांची में बनाए गए हैं 14 परीक्षा केंद्र

एक ही दिन हो रही JPSC मेंस और JSSC की परीक्षा
कल से शुरू होगा JPSC मेंस एग्जाम, रांची में बनाए गए हैं 14 परीक्षा केंद्र
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः JPSC मेंस एग्जाम को लेकर आ रही अड़चनें अब दूर हो गई है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC मेंस एग्जाम की तिथि भी जारी कर दी है. जारी की गई तिथि के मुताबिक, परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है जो 24 जून तक चलेगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. JPSC की मुख्य परीक्षा के लिए रांची में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. आपको बता दें, परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को झारखंड लोक सेवा आयोग कुल 342 पदों पर नियुक्त करेगा. 

 

अभ्यर्थियों को हो रही एडमिट कार्ड डाउनलोड में परेशानी

22 जून से एग्जाम शुरू हो रहा है ऐसे में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ऐसे उम्मीदवारों के लिए आयोग ने विकल्प दिए है. दरअसल, आयोग ने मुख्य परीक्षा के फॉर्म अप्लाई करते समय अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि फॉर्म अप्लाई करने के बाद आवेदन का हार्ड कॉपी आयोग में जमा करना होगा. इस वक्त उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है जिन्होंने ऐसा नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को HC से मिला बड़ा झटका, निचली अदालत से मिली जमानत पर लगी रोक


हालांकि इस परेशानी का हल निकालते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक सूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है वे 21 जून तक आयोग के पूछताछ काउंटर पर अपने नाम के साथ पिता का नाम, जन्म तिथि और पंजीयन संख्या के साथ आवेदन देकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं. 


ऐसा हैं JPSC परीक्षा की डेटशीट


22 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 1, दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 की परीक्षा होगी. 


23 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 3 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 4 की परीक्षा आयोजित होगी.


24 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 5 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 6 की परीक्षा ली जाएगी. 


एक ही दिन हो रही JPSC और JSSC की परीक्षा 


आपको बता दें, झारखंड लोक सेवा आयोग 22 जून से जेपीएससी मेंस परीक्षा आयोजित कर रहा है जबकि इस परीक्षा के साथ ही जेएसएससी की तरफ से भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है है. ऐसे में कई अभ्यार्थी हैं जिन्हें JPSC मेंस परीक्षा में भाग लेंगे लेकिन उन्हें JPSC के साथ ही JSSC की परीक्षा भी देनी है. बता दें, JPSC की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ली रही हैं जबकि JSSC की ओर से  कक्षा 6 से 8 के सहायक आचार्य नियुक्ति की परीक्षा ली जा रही है. इसकी परीक्षा 23 जून से शुरू हो रही है जबकि 23 जून को JPSC पेपर 3 और 4 की परीक्षा ले रही है. 



इन पदों पर होगी नियुक्तिः कुल 342 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर (उप समाहर्ता) -207, DSP (पुलिस उपाधीक्षक)- 35, राज्य कर पदाधिकारी- 56, कारा अधीक्षक- 2, झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2)-10, जिला समादेष्टा-1, सहायक निबंधक- 8, श्रम अधीक्षक 14, प्रोबेशन पदाधिकारी- 6 और उत्पाद निरीक्षक -3. 

अधिक खबरें
रांची ग्रामीण भाजपा द्वारा वाईबीएन यूनिवर्सिटी के सभागार में रानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जन्म जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन
मई 29, 2025 | 29 May 2025 | 9:00 PM

आज भारतीय जनता पार्टी रांची ग्रामीण जिला के तत्वावधान में नामकुम के राजाउलातु स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के सभागार में रानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ये भाजपा रांची ग्रामीण जिला द्वारा दूसरा कार्यक्रम है. पहला नगड़ी में हुआ था और ये दूसरा कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा झारखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज एवं लालजी यादव शामिल हुए.

खनन टास्क फोर्स की टीम के सदस्यों को कुचलने के प्रयास मामले में आरोपी कर्मबीर महतो की जमानत याचिका खारिज
मई 29, 2025 | 29 May 2025 | 8:49 PM

खनन टास्क फोर्स की टीम के सदस्यों को जान से मारने की नीयत से कुचलने का प्रयास करने के मामले में जेल में बंद आरोपी कर्मबीर महतो को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अपर न्याययुक्त मिथिलेश कुमार सिंह की कोर्ट ने कर्मबीर महतो की जमानत अर्जी खारिज की. कर्मबीर महतो ने 14 मई को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया था. घटना सिल्ली थाना क्षेत्र की है.

केंद्र की योजनाओं में डकैती, झामुमो का वित्त आयोग पर प्रहार शर्मनाक: भाजपा
मई 29, 2025 | 29 May 2025 | 8:41 PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की हालिया प्रेस वार्ता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि झामुमो का रवैया राज्य सरकार से भिन्न और विरोधाभासी होता जा रहा है. एक ओर झारखंड सरकार के प्रतिनिधि वित्त आयोग से मुलाकात कर राज्य की मांगें रखते हैं, वहीं दूसरी ओर झामुमो के प्रवक्ता उसी वित्त आयोग को सार्वजनिक मंचों से कोस रहे हैं. यह दोहरी राजनीति प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास है.

सिरमटोली मेकॉन फ्लाईओवर विवाद: अधिकारियों की कार्यशैली पर आशा लकड़ा ने जताई नाराजगी
मई 29, 2025 | 29 May 2025 | 7:33 PM

सिरमटोली मेकॉन फ्लाई ओवर विवाद मामले में राज्य सरकार के अधिकारियों की कार्यशैली पर राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने नाराजगी जताई. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, रांची डीसी और रांची नगर निगम के नगर प्रशासक को आयोग के समक्ष उपस्थित होना था. नगर प्रशासक आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.

BREAKING: झारखंड सरकार ने IAS विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को किया निलंबित
मई 29, 2025 | 29 May 2025 | 6:43 AM

झारखंड सरकार ने IAS विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. इन दोनों अधिकारियों पर लगभग 38 करोड़ रुपए के शराब घोटाले का आरोप है. इसको लेकर कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 20 मई से निलंबित किया गया है.