न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण भारत में दस्तक दे रहे चक्रवात ‘फेंगल’ का झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्का असर देखने को मिलेगा. राज्य के दक्षिणी हिस्से, विशेष रूप से कोल्हान क्षेत्र के जगन्नाथपुर और बहरागोड़ा इलाकों में घने बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना नया चक्रवाती तूफान फेंगल का यहां के मौसम पर असर पड़ेगा. मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि दिसंबर के प्रारंभ से पारा और नीचे गिरेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज की मौसम की बात करें तो आज, रविवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. रांची सहित कई जिलों में सुबह की शुरूआत धूंध के साथ हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, कल सुबह भी धुंध के बाद हल्के बादल छाए रहेंगे. और मौसम शुष्क रहेगा. 5 दिसंबर के बाद सूबे में भीषण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. तब तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. और पारा और नीचे गिरेगा.
वहीं दूसरी ओर चक्रवाती तूफान ‘फंगल’ के कारण दिन के दौरान कड़ी ठंड का सामना करना पड़ सकता हैं. इस तूफान का असर राज्य के अधिकांश हिस्सों में देखा जाएगा और कुछ खास क्षेत्रों में ठंड की समस्या बढ़ेगी. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसमी बदलाव के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने वालों के लिए चेतावनी! कार में सिगरेट फूंकने वालों का कट सकता है चालान, जानिए कितने रुपये है जुर्माना
जानें कब कम होगा तूफान का असर
राजधानी रांची सहित झारखंड के अन्य हिस्सों में सुबह धुंध के बाद 2 दिसबंर तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके बावजूद मौसम शुष्क रहेगा. रात को आसमान में बादल छाए रहने पर तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान है. दो दिसंबर के बाद इस तूफान का असर कम होगा.