गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर परिवार और समाज के विकास में बालिकाओं की भूमिका पर परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें कक्षा दशम एवं द्वादश के सभी उपस्थित छात्राओं ने भाग लिया .कार्यक्रम का संचालन भूगोल शिक्षिका प्रिया प्रियदर्शिनी ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा के निर्देशन में छात्राओं ने नारी शक्ति गीत प्रस्तुत किया जबकि कक्षा दशम और कक्षा द्वादश के छात्राओं ने नारियों के सम्मान में काव्य पाठ किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि स्त्रियां भारतीय सभ्यता संस्कृति की केंद्र बिंदु रही हैं और पूरा परिवार उनके इर्द-गिर्द घूमता है . इस अवसर पर पाचार्य ने महिलाओं को जागरूक होने के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं/बालिकाओं के सर्वागीण विकास को प्रोत्साहित किया.मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण सिंह, प्रिया प्रियदर्शनी, मुकेश कुमार, स्वाति श्यामल, सीमा कुमारी, सुजाता महतो, छोटे लाल कुशवाहा, दिशा पटेल, ब्यूटी सखिया, सत्य प्रकाश यादव, सुशील कुमार, हिना खातून, पूनम प्रिया, शिव शंकर महतो, मुकेश महतो, मो रफी आलम, प्रवीण पाठक, राकेश झा व विद्यार्थी मौजूद थे.