Monday, Sep 1 2025 | Time 02:51 Hrs(IST)
बिहार


पटना में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले, गांधी मैदान में चेकिंग के दौरान कार से कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार

पटना में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले, गांधी मैदान में चेकिंग के दौरान कार से कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


पटना/डेस्कः राजधानी पटना में कानून की रक्षा करने वाले ही अब असुरक्षित होते नजर आ रहे हैं. बीते 20 दिनों के भीतर पुलिसकर्मियों को कुचलने की यह तीसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

 

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के पास पुलिस वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक काले रंग की क्रेटा कार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और सीधे ट्रैफिककर्मियों की ओर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि सतर्कता बरतते हुए पुलिसकर्मी समय रहते हट गए और एक बड़ी घटना टल गई.

 

घटना के तुरंत बाद वायरलेस के माध्यम से शहर के अन्य थानों को अलर्ट भेजा गया. पुलिस की तत्परता से महज आधे घंटे में संदिग्ध वाहन को पकड़ लिया गया. कार में सवार दो युवक  मुकुल कुमार शर्मा (निवासी मसौढ़ी) और दानेंद्र समदर्शी (निवासी शास्त्रीनगर) को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाना को सौंप दिया गया है. दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

 

यह पहली बार नहीं है जब पटना में पुलिसकर्मियों पर वाहन से हमले की कोशिश हुई हो. इससे पहले अटल पथ पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर पर भी थार गाड़ी चालक ने पुलिस के रोकने के संकेत को नजरअंदाज कर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इन दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने न केवल राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है.

 


 

 

 


 


 


 

अधिक खबरें
पटना से अगवा जमीन कारोबारी का बेटा नालंदा से सकुशल बरामद, अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:04 AM

नालंदा पुलिस ने 10 लाख फिरौती के लिए पटना से अगवा धनबाद के जमीन कारोबारी के बेटे को बरामद कर लिया हैं. मौके के तीन बदमाशों को हथिया और कारतूस के साथ पकड़ा. अपह्रत ने दोस्त को मैसेज भेजकर

बिहार में NDA के बीच हो गया सीटों का बंटवारा! JDU 102 और BJP 101 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव!
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 4:45 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी सामने आयी है. खबर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों का बंटवारे को लेकर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद यह खबर निकल कर सामने आयी है. बिहार में 243

नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश के 3 आतंकी, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया हाई अलर्ट
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 12:55 PM

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में आतंकवादी घुसपैठ की खबर से हड़कंप मच गया हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके है, जिसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया हैं.

बिहार में इंसानियत शर्मसार: दंपती की मॉब लिंचिंग, सिर मुंडवाकर पेशाब पिलाई और जूतों की माला पहनाकर घुमाया
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 2:45 PM

बिहार के नवादा जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई हैं. महिला को डायन बताकर दंपती के साथ मॉब लिंचिंग की गई और उनके साथ अमानवीय हरकत किया गया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली

मॉल के वॉशरूम में अश्लील हरकत, प्रेमी जोड़े पर स्थानीय लोगों का हंगामा, पहुंचाया थाने
अगस्त 26, 2025 | 26 Aug 2025 | 11:36 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक माँल में प्रेमी जोड़े पर वॉशरूम में अश्लील हरकत करने का आरोप लगा हैं. मॉल के अंदर काफी हंगामा हुआ और फिर पुलिस की भी एंट्री हो गई. शहर के मोतीझील स्तिथ एक मॉल के वॉशरूम में