न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को राज भवन में आयोजित Indian Red Cross Society की State Managing Committee की बैठक में रेड क्रॉस की भूमिका को और अधिक प्रभावी तथा जन-कल्याणकारी बनाने का निदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों का नियमित आयोजन किया जाए और इनमें विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड जैसी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए. रक्तदान एक पुनीत कार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने भी 15-20 बार रक्तदान किया है. राज्यपाल ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाए, जिन्होंने 50 बार या अधिक रक्तदान किया है.
राज्यपाल ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की विगत एक सदी से अधिक समय से चल रही निःस्वार्थ मानव सेवा की भी सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि सेवा, करुणा और परोपकार भारतीय संस्कृति के मूल मूल्य हैं और ऐसी अपेक्षा है कि रेड क्रॉस की झारखण्ड शाखा इन मूल्यों का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करे.
राज्यपाल ने रेड क्रॉस की जिला इकाइयों को अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने, ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों तक सेवा का विस्तार करने तथा संस्था के सभी कार्यों में वित्तीय पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संकट से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि रेड क्रॉस के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में सक्षम और तत्पर रहें.
राज्यपाल महोदय ने आशा व्यक्त की कि यदि रेड क्रॉस के सभी सदस्य मानव सेवा के प्रति संपूर्ण निष्ठा और संकल्प के साथ कार्य करें, तो यह संस्था एक जनआंदोलन का रूप ले सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल के रूप में वे रेड क्रॉस की सेवा भावना से जुड़े हर प्रयास में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि "सेवा ही हमारा संकल्प हो”, यही रेड क्रॉस की पहचान बने.
उक्त अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने इस बैठक के आयोजन के लिए माननीय राज्यपाल महोदय का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस ने अपने कार्यों से पूरे देश में विशिष्ट स्थान बनाया है. गत वर्ष जमशेदपुर को झारखंड राज्य के नाम से पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव-सह-सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन कुलकर्णी, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, निदेशक (खेल) शेखर जमुआर, सोसाइटी की झारखंड राज्य शाखा से जुड़े पदाधिकारी, जिला इकाइयों के प्रतिनिधिगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे.