न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- जैक बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में जिले की बेटो ने बेहतर प्रदर्शन किया है. मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉप टेन की सूची में आठ बेटों ने जगह बनाई है. वहीं पूरे जिले में मैट्रिक की परीक्षा में 2888 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है. जिसमें छात्राओं की संख्या 1858 और छात्रों की संख्या 1030 है. बच्चों के उत्कृंष्टा प्रदर्शन पर जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है.
मैट्रिक की परीक्षा में बानो प्रखंड के एसएस प्लस टू बाने के छात्र प्रियांशु कुमार साहु, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की छात्र भारती कुमारी और सुमंत सिंह ने 94 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. इसी तरह एसएस हाई स्कूल कोलेबिरा के छात्र आशीष कुमार ने 93.60 प्रतिशत अंक लाकर सेकंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं उमवि ओड़गा के छात्र मनीष कंडुलना ने 93.20 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर के लिए जगह बनाई. टॉप टेन के अधिकतर छात्र गांव से संबंध रखते है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चोंी ने अपनी प्रतिभा से बता दिया है कि गांव में भी गुदरी के लाल बसते है.
सिमडेगा जिले के टॉप टेन की सूची
1-प्रियांशु कुमार साहू एसएस उवि बानो 94 प्रतिशत
भारती कुमारी
सशिविम सलडेगा 94 प्रतिशत
सुमंत सिंह
सशिविम सलडेगा 94 प्रतिशत
2- आशीष कुमार एसएस उवि कोलेबिरा 93.60 प्रतिशत
3- मनीष कंडुलना राउउवि ओड़गा 93.20 प्रतिशत
4- अनुज कुमार साहू सशिविम सलडेगा 93 प्रतितशत
5- जयंती मांझी
यूसी बालिका सामटोली 92.40 प्रतिशत
6- अनुपा एक्का
संत जोसेफ बरवाडिह 91. 80 प्रतिशत
7- राहुल लोहरा
संत अन्ना उवि सामटोली 91.40 प्रतिशत
8- आलोक टोपनो
जयंती उवि गांगुटोली 91.20 प्रतिशत
सुजीता मिंज
संत जोसेफ बरवाडिह 91.20 प्रतिशत
9- अनुभा जोजो
यूसी सामटोली 91 प्रतिशत
10- करण सिंह
संत बियन्नी लचरागढ़ 90.80 प्रतिशत