अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/तमाड़:- रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के काराकोंडा गांव में एक बड़े अवैध शराब निर्माण रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इस फर्जी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. मौके से भारी मात्रा में तैयार विदेशी शराब की बोतलें, रंगीन स्प्रिट, कच्चा माल और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
छापेमारी का विवरण:
शुक्रवार देर शाम उत्पाद विभाग के दारोगा पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम ने काराकोंडा गांव के एक सुनसान इलाके में छापेमारी की. वहां एक मकान में अवैध रूप से विदेशी शराब तैयार की जा रही थी. टीम को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. छापेमारी के दौरान 15 पेटी तैयार विदेशी शराब, लगभग 150 लीटर रंगीन स्प्रिट, हजारों की संख्या में खाली कांच की बोतलें, कॉर्क, ढक्कन, लेबल और पैकिंग मटेरियल जब्त किया गया.
बरामद बोतलों पर 'RS' ब्रांड का टैग लगा था, जिसे असली ब्रांडेड विदेशी शराब की तरह बाजार में बेचने की तैयारी थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी स्प्रिट और अन्य केमिकल्स के माध्यम से नकली शराब तैयार कर, उसे ब्रांडेड बोतलों में भरकर ऊंचे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे.
अधिकारियों का बयान:
दारोगा पंकज कुमार ने बताया कि, "यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम कर रहा था. स्थानीय स्तर पर स्प्रिट और अन्य सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही थी. पूछताछ में अहम जानकारियां सामने आई हैं और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. जल्दी ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं."
संगठित गिरोह का संकेत:
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो क्षेत्र में नकली शराब का बड़ा नेटवर्क संचालित कर रहे हैं. उत्पाद विभाग अब पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रहा है.
इलाके में सनसनी:
इस बड़ी कार्रवाई से काराकोंडा सहित तमाड़ और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस तरह की गतिविधियों की भनक तक नहीं लगी थी. विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है.
आगे की कार्रवाई:
अभी गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे सिंडिकेट की जानकारी मिल सके. बरामद सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.