न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बहुचर्चित द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले के 4 चार्जशीटेड आरोपी शिवेंद्र, अमित कुमार, रामकृष्ण कुमार और डॉ. योगेंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सभी की याचिका पर अगली सुनवाई 11 जून को होगी. हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच की थी. सीबीआई ने 7 जुलाई 2012 को प्राथमिकी दर्ज की थी.
12 साल में जांच पूरी करते हुए सीबीआई ने 26 नवंबर को सीबीआई की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत 64 आरोपियों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. सीबीआई की जांच में कई खुलासे हुए है. तत्कालीन जेपीएससी के सदस्य और कोऑर्डिनेटर के कहने पर 12 अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाए गए थे. कई अभ्यर्थियों के कॉपियां में कांटछांट कर नंबर बढ़ाए गए थे. सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू में मिले वास्तविक नम्बर भी बढ़ाए गए थे. कॉपियों की जांच गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में कराई गई थीं.