प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के कनहरी पहाड़ी का क्षेत्र दिन में प्रेमी जोड़ी और संध्या में नशेड़ियों, अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा हैं. हर दिन यहां मारपीट और छिनतई को घटना हो रही हैं. ताजा मामला बीतेबसंध्या करीब सात बजे की है, जहां कनहरी ओवरब्रिज के समीप वन प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक विशाल कुमार और डीपीएस विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार दास पर अज्ञात हमलावर ने अचानक हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. बताते चलें कि विशाल भाजपा नेता मनमीत अकेला के भाई हैं. जानकारी के मुताबिक घायल अवस्था में ही विशाल कुमार तथा रंजन कुमार किसी तरह स्कूटी चलाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और इलाज कराने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. विशाल कुमार को सर में पांच टांके लगे है, वहीं रंजन कुमार दास को एक टाका लगा हैं.
इस हमले में रंजन कुमार की आंख बच गई। वही विशाल कुमार को सर में मल्टीपल कट हुआ हैं. जानकारी के अनुसार हर दिन विशाल कुमार प्रशिक्षण केंद्र में जाते हैं. शुक्रवार को वे लौटने के दौरान ओवरब्रिज के नीचे खड़े थे. इसी क्रम में पीछे से आए युवक ने गले से चैन छिनने का प्रयास किया. इसी दौरान सिर में लोहे के किसी नुकिले वस्तु से सिर पर वार कर दिया. इसके बाद जब विशाल कुमार चिल्लाए तो पास खड़े रंजन कुमार मुड़े और लपकने का प्रयास किया. इसी कड़ी में रंजन पर भी युवक ने वार कर दिया और उनकी आंख के उपर बुरी तरह कट गया। रात के अंधेरे में विशाल कुमार ने आवाज देते हुए युवक को पकड़ने की कोशिश की परंतु वह जंगल की ओर भाग गया और रात के अंधेरे में घायल विशाल कुमार आरोपित को खोज नहीं सके. विशाल ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 साल की होगी और जींस पहने हुए था. वह अपने चेहरे को ढका हुआ था तथा टोपी पहन रखा था. जिस कारण उसकी पहचान नहीं कर सके. घटना के बाद अस्पताल में कई लोग पहुंच गए और देर रात इलाज के बाद दोनों को छुट्टी कर दिया. इस बाबत कोर्रा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई हैं.
प्रेमी जोड़ी से संध्या में मारपीट के बाद मोवाइल छिनकर हो गए थे फरार
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार संध्या करीब छह बजे कनहरी ओवरब्रिज के समीप एक प्रेमी युगल जो स्कूटी से जा रहा था, उसे रोककर कर मारपीट की थी और उनका मोबाइल छिनकर फरार हो गए थे. डर के कारण प्रेमी युगल ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की थी। कनहरी में हर संध्या लगता हैं. युवाओं का जमावड़ा, संध्या की सैर भी हो गई हैं. जानलेवा कनहरी रोड निवासी मनोज यादव, संजय कुमार तथा संजय तिवारी ने बताया कि कनहरी रोड और कनहरी पहाड़ का एरिया नशेबाजों का केंद्र बन गया हैं. दिन के यहां युवक युवतियां रहते है और संध्या होते हीं नशेड़ी अपना अड्डा बना लेते हैं. मारपीट और छिनतई आम बात हो गई हैं. संभ्रात परिवार के महिलाएं संध्या में सैर करना भी छोड़ दिया हैं.