राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर//डेस्क:सावन मास की शुरुआत को लेकर डुमरी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में शनिवार को गुमला एसपी तथा एसडीपीओ समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान Si मनोज कुमार, टांगीनाथ धाम विकास समिति के सदस्य और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
श्रावण मास में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा टांगीनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. इसको लेकर सुरक्षा और सुविधा को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग स्थल, कावड़ियों के लिए रूट मैप, साफ-सफाई और अस्थायी शिविर की व्यवस्था का जायजा लिया.
गुमला एसपी ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. वहीं एसडीपीओ ने पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते सुनिश्चित करने को कहा. स्थानीय प्रशासन को सावन के हर सोमवार और खास भीड़ वाले दिन विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए.
टांगीनाथ धाम विकास समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन को कई आवश्यक सुझाव भी दिए और कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने का प्रयास किया जाएगा. इस निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बाबा टांगीनाथ मंदिर में श्रावण मास की शांति और सफल आयोजन की कामना की.