Wednesday, Aug 20 2025 | Time 00:59 Hrs(IST)
झारखंड


Gas Cylinder Rate: झारखंड में 5 से 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए ताजा रेट

Gas Cylinder Rate: झारखंड में 5 से 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए ताजा रेट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: PM मोदी के ऐलान के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए है. इसी दौरान में 5 किलो से लेकर 14 किलो तक के सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. नए रेट  9 मार्च 2024 से लागू हो गई है.

 

कॉमर्शियल सिलेंडर जस का तस है

मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 मार्च को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दम में 24 रुपये की वृद्धि की थी. झारखंड की राजधानी रांची में 1 जनवरी 2024 को कीमत 1936.00 रुपये थी, जो की 1 मार्च 2024 को यह 1960.00 रुपये हो गया. हालांकि अभी भी यही दम है.

 

घरेलू सिलेंडर की कीमत दाम

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद फिलहाल 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम हो गई है. 1 मार्च को इसकी कीमत 960.50 रुपये थी. PM मोदी के ऐलान के बाद इसकी कीमत 860.50 रुपये हो गई. ग्राहकों को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए यह कीमत 9 मार्च 2024 से देंगे होंगे.

 

10 किलो की कीमत घटी

पेट्रोलियम कंपनी के मुताबिक 1 मार्च 2024 को 10 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 693.00 रुपये थी. जिसकी दामों में भी घटाई गई है. 9 मार्च 2024 से लोगों को इसके लिए 622.50 रुपये देने होंगे. 

 


 

5 किलो के दाम भी कम हुए

PM मोदी के ऐलान से पूर्व मार्च 2024 में 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 357 रुपये थी. वहीं अभी इसकी कीमत भी कम कर दी गई है. ग्राहकों को 9 मार्च 2024 से इसके लिए 321.50 रुपये चुकाने होंगे. 
अधिक खबरें
रांची में स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:33 PM

रांची में स्नैचिंग के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा है. सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में व्यक्ति से मोबाइल और युवती से पर्स छिनतई की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई. बता दें कि छिनतई की दोनों वारदातें 15 अगस्त को हुई थी. मामले में पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद किया है.

पलामू डीसी का निर्देश, स्वास्थ्यकर्मियों को लिखित में बताना होगा दवा या जांच अस्पताल में मौजूद है या नहीं
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 10:11 PM

पलामू डीसी ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया है कि मरीजों को लिखित में बताना होगा कि अस्पताल में जांच या दवा उपलब्ध है या नहीं. इस दौरान पर्ची में डेट और टाइम भी लिखा जाएगा.

चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने लगाई फांसी, फंदे से झूलकर दे दी जान
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 9:51 PM

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रंजन सिंह नामक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या की. युवक ने अपने ही कमरे में फंदे से झूलकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. वह एक निजी संस्थान में काम करता था.

अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या:  आदित्य साहू
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 8:29 PM

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने आज राज्यसभा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को उठाया. आदित्य साहू ने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है. उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं, सदन नहीं चलने देते हैं लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार में अत्याचार अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है.

धनबाद डीसी की अध्यक्षता में हुई पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा
अगस्त 19, 2025 | 19 Aug 2025 | 7:34 PM

आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना, मासिक प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायतों में ज्ञान केंद्र की अद्यतन प्रतिवेदन, पंचायत सचिवालय की अद्यतन प्रतिवेदन, स्थापना अंतर्गत स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों से संबंधित मामले समेत अन्य मामले की समीक्षा की गई.