संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: भाकपा माले के एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में गिरिडीह डीडीसी स्मृता कुमारी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में माले नेता राजेश सिन्हा और रंजीत यादव भी शामिल थे. उन्होंने गावां, तिसरी और धनवार में मनरेगा योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की.
राजकुमार यादव ने बताया कि इन इलाकों में मनरेगा की स्वीकृति के नाम पर 5% राशि की मांग की जा रही है. पैसा नहीं देने पर योजनाएं स्वीकृत नहीं होतीं. इससे मजदूरों को काम नहीं मिल रहा. आदिवासी बेरोजगार हैं. मजदूर पलायन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि से काम कराने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. बीडीओ और अन्य पदाधिकारी बहाने बना रहे हैं. विकास कार्य पूरी तरह ठप है.
राजकुमार यादव ने चेतावनी दी कि अगर जनसमस्याएं नहीं सुलझीं तो भाकपा माले सभी प्रखंडों में आंदोलन करेगी. सभी शिकायतें सुनने के बाद डीडीसी ने तुरंत तीनों प्रखंड विकास पदाधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने योजनाओं की स्वीकृति तुरंत देने का आदेश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन नहीं हुआ तो वीडियो और बीपीओ पर जांच कर विभागीय कार्रवाई होगी.