Wednesday, May 28 2025 | Time 07:53 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: प्री-मानसून से मौसम हुआ सुहावना, अगले 3 दिन लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश, विभाग ने जारी किया Alert
झारखंड » सिमडेगा


अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग को मिली कामयाबी, वन विभाग ने शाल लकड़ी के 27 पिस बोटा किया जब्त

वन विभाग को 24 घंटे में मिली दूसरी कामयाबी
अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग को मिली कामयाबी,  वन विभाग ने शाल लकड़ी के 27 पिस बोटा किया जब्त
आशिष शास्त्री/ न्यूज़11 भारत 

 

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा वन विभाग को अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध गुरुवार को फिर एक कामयाबी हाथ लगी। वन विभाग ने तस्करी के लिए रखी शाल लकड़ी के 27 पिस बोटा जब्त किया. 

 

सिमडेगा में लकड़ी तस्कर किस कदर हावी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे के भीतर वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध दूसरी कामयाबी पाई। वन विभाग ने गुरुवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर ठेठईटांगर वन क्षेत्र से तस्करी के लिए रखे गए साल लकड़ी के 27 पिस बोटा जब्त किया. बता दें कि कल भी वन विभाग ने पंडरीपानी पाहनटोली से एक स्कूल में रखे हुए भारी मात्रा में अवैध जलावन की लकड़ी जब्त की थी। लगातर दो दिन इस तरह से तस्करी के लिए रखे गए लकड़ी का मिलना निश्चित रूप से यह बताने के लिए काफी है कि सिमडेगा के जंगलों में तस्करों की कुदृष्टि काफी हावी है.

 

बता दें कि तस्कर जंगलों से बड़े बड़े शाल वृक्षों को मशीन कटर के सहारे चंद पलों में धराशायी कर देते हैं इसके बाद इसके बोटे तैयार कर इसे छिपा कर रख देते हैं. मौका देख कटे हुए शाल के इन बोटों को छतीसगढ पंहुचा देते हैं. हर खेप में ये तस्कर 30-40 शाल बोटा की खेप तैयार कर तस्करी करते हुए छतीसगढ पंहुचा रहे हैं.  सिमडेगा वन विभाग की माने तो जंगल का आस पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण भी चंद पैसों की चाह में इन तस्करों का साथ दे रहे हैं.

 

वन विभाग की माने तो पिछले कुछ माह में चार से पांच बार कार्रवाई करते हुए तस्करी की दो सौ बोटे से अधिक लकड़ियां और भारी मात्रा में जलावन की लकड़ी जब्त की गई है. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जंगलों में किस तरह लकड़ी तस्कर हावि हो गया है. यही हाल रहा तो सिमडेगा की स्थिति रेगिस्तानी हो जाएगी. उसके बाद प्रचंड गर्मी में धूप से बचने के लिए न तो पेडों की छांव मिलेगी ना हीं सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन. जंगल बचाने के लिए सिर्फ वन विभाग और जिला प्रशासन हीं जिम्मेदार नहीं हमें भी अपनी चेतना तोड़ते हुए जंगल बचाने के लिए आगे बढ कर वन विभाग और प्रशासन की मदद करनी होगी.

 

जरा सोंचिए कोरोना संक्रमण की एक, दो और तीन संक्रमण काल बीत गए जिसमें अन्य जगहों पर लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान रहे और हम सिमडेगावासी बिना ऑक्सीजन परेशानी के संक्रमण काल से बाहर निकल आए. इसके पीछे इन जंगलों का बहुत बड़ा योगदान है. तो अब जीने के लिए ऑक्सीजन प्यारी है या पैसे फैसला लेना होगा उनको जो तस्करों के पैसों के आगे अपने जीवनदाता जंगल को खत्म करने पर तुले हैं. याद रखें जंगल से हीं जीवन है. जंगल बचाएं.
अधिक खबरें
सिमडेगा में मैट्रिक की परीक्षा में बेटों ने लहराया परचम
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 6:31 PM

जैक बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा में जिले की बेटो ने बेहतर प्रदर्शन किया है. मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉप टेन की सूची में आठ बेटों ने जगह बनाई है

सिमडेगा जिले के 25वीं डीसी कंचन सिंह ने ग्रहण किया पदभार
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 4:01 PM

सिमडेगा जिले ने नवपदस्थापित डीसी कंचन सिंह ने जिले के 25वीं डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीसी अजय कुमार सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा.

सिमडेगा में अखंड सुहाग की कामना के साथ सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 10:20 AM

अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों की सबसे बडी पूजा वट सावित्री व्रत आज पूरे पवित्रता के साथ मनाया गया. सिमडेगा में सुहागिन महिलाऐं सोमवार अहले सुबह से वट वृक्ष के नीचे पंहुच कर अपने पति की लंबी उम्र और हर जन्म-जन्मांतर के साथ की कामना करते पुरी श्रद्धा के साथ वट सावित्री की पूजा की. सुहागिन महिलाऐं इस पूजा के दौरान वट वृक्ष के 108 चक्कर लगाते हुए पवित्र धागे को बांधते हुए सदा सुहागन रहने की कामना करती हैं.

सिमडेगा DC ने किया शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैंड का औचक, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 6:05 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने सिमडेगा मुख्यालय स्थित शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था, पेयजल सुविधा, शौचालय की स्थिति सहित यात्रियों को मिलने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया.

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने पर 23 लोगों के खिलाफ एसडीओ ने जारी किए नोटिस
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 4:46 PM

सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड और डेली मार्केट के आसपास ठेला और अस्थाई दुकान लगाकर आवागमन बाधित करने के लिए एसडीओ कोर्ट ने 23 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं.