Friday, Aug 29 2025 | Time 01:46 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग को मिली कामयाबी, वन विभाग ने शाल लकड़ी के 27 पिस बोटा किया जब्त

वन विभाग को 24 घंटे में मिली दूसरी कामयाबी
अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध वन विभाग को मिली कामयाबी,  वन विभाग ने शाल लकड़ी के 27 पिस बोटा किया जब्त
आशिष शास्त्री/ न्यूज़11 भारत 

 

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा वन विभाग को अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध गुरुवार को फिर एक कामयाबी हाथ लगी। वन विभाग ने तस्करी के लिए रखी शाल लकड़ी के 27 पिस बोटा जब्त किया. 

 

सिमडेगा में लकड़ी तस्कर किस कदर हावी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे के भीतर वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध दूसरी कामयाबी पाई। वन विभाग ने गुरुवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर ठेठईटांगर वन क्षेत्र से तस्करी के लिए रखे गए साल लकड़ी के 27 पिस बोटा जब्त किया. बता दें कि कल भी वन विभाग ने पंडरीपानी पाहनटोली से एक स्कूल में रखे हुए भारी मात्रा में अवैध जलावन की लकड़ी जब्त की थी। लगातर दो दिन इस तरह से तस्करी के लिए रखे गए लकड़ी का मिलना निश्चित रूप से यह बताने के लिए काफी है कि सिमडेगा के जंगलों में तस्करों की कुदृष्टि काफी हावी है.

 

बता दें कि तस्कर जंगलों से बड़े बड़े शाल वृक्षों को मशीन कटर के सहारे चंद पलों में धराशायी कर देते हैं इसके बाद इसके बोटे तैयार कर इसे छिपा कर रख देते हैं. मौका देख कटे हुए शाल के इन बोटों को छतीसगढ पंहुचा देते हैं. हर खेप में ये तस्कर 30-40 शाल बोटा की खेप तैयार कर तस्करी करते हुए छतीसगढ पंहुचा रहे हैं.  सिमडेगा वन विभाग की माने तो जंगल का आस पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण भी चंद पैसों की चाह में इन तस्करों का साथ दे रहे हैं.

 

वन विभाग की माने तो पिछले कुछ माह में चार से पांच बार कार्रवाई करते हुए तस्करी की दो सौ बोटे से अधिक लकड़ियां और भारी मात्रा में जलावन की लकड़ी जब्त की गई है. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जंगलों में किस तरह लकड़ी तस्कर हावि हो गया है. यही हाल रहा तो सिमडेगा की स्थिति रेगिस्तानी हो जाएगी. उसके बाद प्रचंड गर्मी में धूप से बचने के लिए न तो पेडों की छांव मिलेगी ना हीं सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन. जंगल बचाने के लिए सिर्फ वन विभाग और जिला प्रशासन हीं जिम्मेदार नहीं हमें भी अपनी चेतना तोड़ते हुए जंगल बचाने के लिए आगे बढ कर वन विभाग और प्रशासन की मदद करनी होगी.

 

जरा सोंचिए कोरोना संक्रमण की एक, दो और तीन संक्रमण काल बीत गए जिसमें अन्य जगहों पर लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान रहे और हम सिमडेगावासी बिना ऑक्सीजन परेशानी के संक्रमण काल से बाहर निकल आए. इसके पीछे इन जंगलों का बहुत बड़ा योगदान है. तो अब जीने के लिए ऑक्सीजन प्यारी है या पैसे फैसला लेना होगा उनको जो तस्करों के पैसों के आगे अपने जीवनदाता जंगल को खत्म करने पर तुले हैं. याद रखें जंगल से हीं जीवन है. जंगल बचाएं.
अधिक खबरें
सिमडेगा के जैन भवन सभागार में पर्युषण महापर्व का क्षमापना पर्व के साथ समापन
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 3:56 PM

सिमडेगा के जैन भवन सभागार में पर्युषण महापर्व का समापन क्षमापना पर्व के रूप में हुआ. यह जैन समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अवसर है, जिसमें आत्मशुद्धि, क्षमा और ज्ञान की ओर प्रेरित किया जाता है.

ऑपरेशन रेड हंट चलाकर पुलिस ने तीन दशक से फरार लाल वारंटी सहित चार अन्य लाल वारंटियों को किया गिरफ्तार
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 3:43 PM

एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सिमडेगा में दशकों से फरार चल रहे लाल वारंटियों को गिरफ्तारी को लेकर सिमडेगा पुलिस रेड हंट अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चार लाल

सिमडेगा में पिता की डांट से नाराज बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 4:56 PM

सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के कुडरूम में युवती ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि कुडरूम महतो टोली निवासी रेशमा केरकेट्टा नामक युवती को किसी बात को लेकर उसके पिता बेंजामिन केरकेट्टा ने

गणपति बप्पा मोरया से गूंजा पूरा सिमडेगा 04 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह जगह पुलिस बल तैनात
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 2:11 PM

पुरा देश आज प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता विनायक गणपति की अराधना में लीन है. सिमडेगा में भी बडे धुमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. आदिवासी बहुल सिमडेगा में अन्य पर्वों की तरह गणेश महोत्सव भी बडे धुम

डीसी सिमडेगा के निर्देश पर खनन विभाग ने किए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 1:56 PM

सिमडेगा खनन विभाग ने आज डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर नदी से अवैध तरीके से बालू खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया. खनन इंस्पेक्टर शुभम दत्ता ने बताया कि डीसी सिमडेगा के द्वारा जिले में अवैध खनन