झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2025 सिमडेगा में पिता की डांट से नाराज बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के कुडरूम में युवती ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि कुडरूम महतो टोली निवासी रेशमा केरकेट्टा नामक युवती को किसी बात को लेकर उसके पिता बेंजामिन केरकेट्टा ने डांटा था. जिससे वह नाराज थी. आज सुबह वह अपने पिता से बाहर शौच करने जा रहे हैं कह कर घर से बाहर निकली और कुछ देर के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. पुलिस घटना में की अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: बेलगड़िया में विस्थापितों को बसाने की योजना में लाएं तेजी: केन्द्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे