प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में आगामी 20 जुलाई को अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के द्वारा वार्षिक उत्कृष्ट सेवा सह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंच की सचिव सह जिला परिषद की सदस्य संतोषी शिखर ने बताया कि मंच के माध्यम से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैट्रिक और इंटर के सीबीएसई, जैक, आईसीएसई बोर्ड टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. वहीं प्रखंड क्षेत्र में योग्यता पर नौकरी पाने वाले युवा, सेवानिवृत हुए सरकारी और पारा शिक्षक , रक्तदाता, उत्कृष्ट कर्मी,के साथ खेल कला और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले लोगों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा