झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 धरना-प्रदर्शन से पहले परमिशन लेने का आदेश डॉ श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया वापस
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: किसी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन या तालाबंदी करने के पहले परमिशन लेने का डॉ श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी किया था, उसे वापस ले लिया है. विश्वविद्याल ने अपने परिसर में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, आंदोलन, तालाबंदी करने के पहले परमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से पत्र जारी कर आदेश दिया था. इसका छात्रों और छात्र संगठनों ने भारी विरोध किया जिसके बाद शुक्रवार को कुलसचिव डॉक्टर धनंजय वासुदेव दुबे ने अपने आदेश को वापस लिया है. इस मौके पर सभी छात्र संगठन के लोग मौजूद थे.